गीतिका/ग़ज़ल

गाँव से एक दिन शहर को

सागर की लहरों पर कदम बिछाकर आये थे
हम यूँ गाँव से एक दिन शहर को आये थे

बहुत छोटी सी एक थाली थी किनारों वाली
अपनी आरजु के सारे महताब भर आये थे

तुलसी की महक वो सूरजमुखी को अपनी ओर मुड़ते देखना
बागबान जितने भी मिले शहर में बस काँटों के गुल बैचने आये थे

मिट्टी वाले चबुतरे पर हर कोई सुरज से वक्त पुछने आता था
शहर में भली पक्की है इमारते पर मिलने जो भी आये सब बेमन ही आये थे

नदी नालो का सावन में वो भर भर जाना क्या खुब नजारा था
शहर के नल में बस पानी में तहलील हो नमक के ढेर ही आये थे

ओ खुदा के बंदे ओ शहरी बाशिंदे ‘ रुचिर ‘
शहर बैठे दीवान लिखते रहे लौटकर भला गाँव को क्यों नही आये थे

रुचिर अक्षर

रुचिर अक्षर. कवि एवं लेखक. निवासी- जयपुर (राजस्थान). मो. 9001785001. अहा ! जिन्दगी मासिक पत्रिका व अन्य पत्रिकाओं में अनेक कविताएँ , गजलें, नज्में प्रकाशित हुईं. वर्तमान समय में 'दैनिक युगपक्ष' अखबार में नियमित लेखन ।

One thought on “गाँव से एक दिन शहर को

  • विजय कुमार सिंघल

    बढ़िया !

Comments are closed.