ब्लॉग/परिचर्चासामाजिक

आने वाले संकट का सामना करने को तैयार देश

किसी भी देश में प्राकृतिक और अप्राकृतिक संकट आना साधारण बात है. अगर उस देश की सरकार जागरूक हो और समय रहते किसी संभावित संकट का सामना करने कि तैयारी कर ले, तो बड़े से बड़े संकटों का सरलता से मुकाबला किया जा सकता है और उसके कारण होने वाली हानि को कम से कम किया जा सकता है.

हाल ही में मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस बार मानसून सामान्य से १०-१२ % कम रह सकता है, जिसके कारण बरसात कम होगी और आगे चलकर सूखे की स्थिति आ सकती है. इस समय अगर कोई लापरवाह सरकार होती, तो जनता को उसकी अकर्मण्यता के कारण भयंकर मंहगाई और अनेक कष्टों का सामना करना पड़ता.

परन्तु हमारे सौभाग्य से इस समय नरेन्द्र मोदी जी जैसे कर्मयोगी प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाले हुए हैं. वे यह चेतावनी पाते ही हरकत में आ गए हैं और आगामी संभावित सूखे का मुकाबला करने के लिए ठोस योजनायें बनाना और उन पर कार्यवाही करना भी प्रारंभ कर दिया है.

अभिनन्दन मोदी जी ! आपको कोटि कोटि धन्यवाद !! मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि देश का सम्पूर्ण हित आपके कर्मठ और सबल हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है.

जय श्री राम ! वन्दे मातरम् !!

डॉ. विजय कुमार सिंघल

नाम - डाॅ विजय कुमार सिंघल ‘अंजान’ जन्म तिथि - 27 अक्तूबर, 1959 जन्म स्थान - गाँव - दघेंटा, विकास खंड - बल्देव, जिला - मथुरा (उ.प्र.) पिता - स्व. श्री छेदा लाल अग्रवाल माता - स्व. श्रीमती शीला देवी पितामह - स्व. श्री चिन्तामणि जी सिंघल ज्येष्ठ पितामह - स्व. स्वामी शंकरानन्द सरस्वती जी महाराज शिक्षा - एम.स्टेट., एम.फिल. (कम्प्यूटर विज्ञान), सीएआईआईबी पुरस्कार - जापान के एक सरकारी संस्थान द्वारा कम्प्यूटरीकरण विषय पर आयोजित विश्व-स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में विजयी होने पर पुरस्कार ग्रहण करने हेतु जापान यात्रा, जहाँ गोल्ड कप द्वारा सम्मानित। इसके अतिरिक्त अनेक निबंध प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत। आजीविका - इलाहाबाद बैंक, डीआरएस, मंडलीय कार्यालय, लखनऊ में मुख्य प्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) के पद से अवकाशप्राप्त। लेखन - कम्प्यूटर से सम्बंधित विषयों पर 80 पुस्तकें लिखित, जिनमें से 75 प्रकाशित। अन्य प्रकाशित पुस्तकें- वैदिक गीता, सरस भजन संग्रह, स्वास्थ्य रहस्य। अनेक लेख, कविताएँ, कहानियाँ, व्यंग्य, कार्टून आदि यत्र-तत्र प्रकाशित। महाभारत पर आधारित लघु उपन्यास ‘शान्तिदूत’ वेबसाइट पर प्रकाशित। आत्मकथा - प्रथम भाग (मुर्गे की तीसरी टाँग), द्वितीय भाग (दो नम्बर का आदमी) एवं तृतीय भाग (एक नजर पीछे की ओर) प्रकाशित। आत्मकथा का चतुर्थ भाग (महाशून्य की ओर) प्रकाशनाधीन। प्रकाशन- वेब पत्रिका ‘जय विजय’ मासिक का नियमित सम्पादन एवं प्रकाशन, वेबसाइट- www.jayvijay.co, ई-मेल: jayvijaymail@gmail.com, प्राकृतिक चिकित्सक एवं योगाचार्य सम्पर्क सूत्र - 15, सरयू विहार फेज 2, निकट बसन्त विहार, कमला नगर, आगरा-282005 (उप्र), मो. 9919997596, ई-मेल- vijayks@rediffmail.com, vijaysinghal27@gmail.com

One thought on “आने वाले संकट का सामना करने को तैयार देश

  • मोदी जी एक इमानदार और सच्चे देश भगत हैं . मुसीबतें तो हर देश पर आती रहती हैं लेकिन एक इमानदार और सख्त दिल नेता मुसीबतों को पीछे छोड़ कर देश को आगे ले जाता है और मोदी में पटेल जैसे गुण हैं , वोह लोह पुर्ष है बस भरोसा रखना चाहिए .

Comments are closed.