ब्लॉग/परिचर्चासमाचार

सरकार द्वारा बजट पेश

माननीय प्रधान मंत्री जी

आपकी सरकार द्वारा बजट पेश किया गया जो कुछ लोगों द्वारा सराहा गया तथा कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी किया है। आपका प्रस्तुत बजट कैसा भी बना हो आम आदमी चाहे वह मजदूर है, गांव का किसान है, बुनकर है, रिक्शा चलाने वाला है, ठेला लगाने वाला है, गांव में छप्पर में रहने वाला है, शहर में झुग्गी-झोपड़ी में रहता है महीने में कठिन परिश्रम के बाद भी २०००/ रुपये से ३००० / तक कमा पता है, परिवार में ५ से ८ सदस्य हैं, कुछ लोगों को बूढे माता पिता का भी भार उठाना पड़ता है, आदि ऐसे लोग आपके बजट के बारे में नहीं जानते और जानना भी नहीं चाहते वे तो केवल अपने परिवार के लिए दो जून की न सही तो एक जून की रोटी मिलती रहे यही कामना रखते है क्या आप इसकी गारंटी दे सकते हैं। इन सबके लिए आवस्यक है राशन, मिट्टी का तेल, खाद, चीनी, गैस, आलू, प्याज आदि रोजमर्रा की बस्तुएं आसानी एवं सस्ते दर पर उपलब्ध करा सकें तो आप की बड़ी मेहरबानी होगी। और तब हम समझेंगे कि आपके आने से हमारे भी अच्छे दिन आ गए।

राजेंद्र, विसके, लखनऊ -९४५२२९०५९८ ।