सामाजिक

ये कैसी न्याय व्यवस्था ?

संत रामपाल की गिरफ्तारी के लिये सुप्रीम कोर्ट की राज्य सरकार को फटकार l

संत रामपाल जैसे तथाकथित संतों को सजा मिलनी ही चाहिये, हम सब यही चाहते हैं l

लेकिन यही सुप्रीम कोर्ट इमाम बुखारी के मामले में क्यों चुप्पी साध लेती है ? उसके खिलाफ भी तो सैकडों वारंट जारी हो चुके हैं और आज तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. क्या सुप्रीम कोर्ट में भी पक्षपात होता है ? क्या सुप्रीम कोर्ट भी धरम के आधार पर फैसले लेती है ? अगर ऐसा है तो देश की जनता कैसे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा करे?  🙁

One thought on “ये कैसी न्याय व्यवस्था ?

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत सही लिखा है आपने. कानून मुल्ले बुखारी के मामले में क्यों सो जाता है? उसके खिलाफ कई गैर-जमानती वारंट निकल चुके हैं, पर कभी पकड़ा नहीं गया. मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण यह अन्याय किया जहा है.. अब समय आ गया है कि इस अन्याय और पक्षपात को समाप्त किया जाये.

Comments are closed.