कविता

गीता और हम

Sri Mad Bhagwad Geeta

युग पुरुष बन जो है खड़ा,
गीता का ग्रंथ है हस्त रहा।
वन्दन उन्हें कर लीजिये,
आज फिर गीता पढ़ लीजिये॥

स्व धर्म से खुद को उठा,
क्यों प्रश्न ये व्यापक बना ?
जाग्रत ये मन कर लीजिये,
आज फिर गीता पढ़ लीजिये॥

हम तुम भी थे, थी गीता भी,
फिर सुप्त क्यों ये प्रश्न रहा ?
कुछ ध्यान ये भी धर लीजिये,
आज फिर गीता पढ़ लीजिये॥

सत पे अडिग, सत पे चला,
है कौन जो निर्भय रहा ?
है कर्म क्या, सीख लीजिये,
आज फिर गीता पढ़ लीजिये॥

फिर प्रश्न ज्ञान का है उठा,
निज निज की जिह्वा पे चढ़ा।
बात ज्ञान की ही रहने दीजिये,
आज फिर गीता पढ़ लीजिये॥

व्यर्थ बातों से स्वयं को उठा,
कर्म पथ पे खुद को लगा।
गीता को माथे धर लीजिये,
आज फिर गीता पढ़ लीजिये॥

4 thoughts on “गीता और हम

  • विजय कुमार सिंघल

    वाह वाह ! बहुत सुन्दर ! गीता हमारा प्रेरणा ग्रन्थ है. इसका स्वाध्याय हर बार नया मार्गदर्शन देता है.

    • अंशु प्रधान

      समाज में छिड़ी अनर्गल बहस देख कर कष्ट होता है सर

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    कविता अच्छी लगी .

    • अंशु प्रधान

      जी उत्साहवर्धन के लिए धन्यवाद

Comments are closed.