इतिहास

स्वामी श्रद्धानंद बलिदान भवन

यह है दिल्ली का स्वामी श्रद्धानंद बलिदान भवन। पुरानी दिल्ली के नया बाजार में इस भवन की हालत देखकर आर्यसमाजियों को शर्म आनी चाहिए कि उनके महान नेता का स्मारक इतनी बदहाली में हैं। एक दूसरे से मतभेद के चलते अपनी प्राचीन विरासत को युवा पीढ़ी को सौपने में भी ये नाकाम हैं।

ssb

मैंने यह बात दुखी मन से कही हैं।

डॉ विवेक आर्य

One thought on “स्वामी श्रद्धानंद बलिदान भवन

  • विजय कुमार सिंघल

    जानकर दुःख हुआ. इस भवन का राष्ट्र हित में सदुपयोग किया जाना चाहिए. यह किसी की व्यक्तिगत नहीं, राष्ट्र की संपत्ति है.

Comments are closed.