अन्य लेख

स्वामी श्रद्धानन्द द्वारा रचित “हिन्दू संगठन”

स्वामी श्रद्धानन्द द्वारा रचित “हिन्दू संगठन” अत्यंत महत्वपूर्ण पुस्तक हैं जिसे पढ़ कर हिन्दू समाज को संगठन की क्यों आवश्यकता है यह ज्ञात होता है। 1920 के दशक में मज़हबी उन्माद के चलते देश में अनेक स्थानों पर दंगे हुए जिनमें हिन्दू समाज का बहुत नुक्सान हुआ। महात्मा गांधी ऐसे विकट समय में मुसलमानों की स्वराज के नाम पर चापलूसी करने में लगे रहे। हिन्दुओं की रक्षा का कोई उपाय न होता देख स्वामी श्रद्धानंद जी ने हिन्दू संगठन एवं शुद्धि का नारा दिया। प्रस्तुत अलभ्य पुस्तक को आप निम्न लिंक से पढ़े और सोचे कि आज भी हिन्दुओं को अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए संगठित होने की परम आवश्यकता है।
डॉ विवेक आर्य
hindu sangthan cover
प्रस्तुत अलभ्य पुस्तक को आप निम्न लिंक से पढ़े –https://drive.google.com/file/d/0B7e0J8-bSANDTk13OEhvXzVUQnM/view