उपन्यास अंश

उपन्यास : देवल देवी (कड़ी १७)

14. काफूर और हसन

सर्वाधिक खूबसूरत युवतियों को सुल्तान ने अपने हरम में भिजवा दिया। बाकी को अमीरों और अफसरों में बाँट दिए। दासों का भी वितरण किया गया, बेचा गया। कंचन सिंह का पुरुषांग काट दिया गया और उसे बलात मुस्लिम बनाया गया। इस हिजड़े को रानी कमलावती के कक्ष का पहरेदार बनाया गया।

काफूर की सुंदरता पर मोहित हो सुल्तान ने उसे अपनी निजी सेवा में ले लिया। धर्मदेव नुसरत खाँ को मिला। नुसरत खाँ ने उस बालक की जबरन सुन्नत करके मुस्लिम बनाकर उसका नाम ‘हसन’ रखा। इस बालक की सुंदरता, उस नुसरत को इतनी भायी कि उसने रात को उसे अपने कक्ष में बुलाया। नुसरत खाँ ने ‘हसन’ से गुदा मैथुन किया। बेचारा ‘हसन’ तड़प कर रह गया। अब तो नुसरत अक्सर हसन से अपना ये शगल पूरा करता, कभी-कभी अन्य अमीर भी हसन से यह खिलवाड़ करते। हसन सोचता कि इतनी बांदियाँ होने के बाद भी ये कामुक यह कुकृत्य क्यों करते हैं। सोचता और सोचकर तड़प उठता।

इंद्रसेन की मृत्यु उसके आँखों के सामने नाच उठती। कभी-कभी राजकुमारी देवलदेवी के बारे में सोचकर तड़प उठता, कैसी होगी वह धर्मपरायण राजकुमारी? क्या बीतेगी उस पर पराजय के बाद? पर हसन ने इसके साथ ही अपना ध्यान सैनिक अभ्यास पर लगाना चालू किया। बहुत कम समय में वह एक योग्य सैनिक के रूप में परिवर्तित हो गया।

सुधीर मौर्य

नाम - सुधीर मौर्य जन्म - ०१/११/१९७९, कानपुर माता - श्रीमती शकुंतला मौर्य पिता - स्व. श्री राम सेवक मौर्य पत्नी - श्रीमती शीलू मौर्य शिक्षा ------अभियांत्रिकी में डिप्लोमा, इतिहास और दर्शन में स्नातक, प्रबंधन में पोस्ट डिप्लोमा. सम्प्रति------इंजिनियर, और स्वतंत्र लेखन. कृतियाँ------- 1) एक गली कानपुर की (उपन्यास) 2) अमलतास के फूल (उपन्यास) 3) संकटा प्रसाद के किस्से (व्यंग्य उपन्यास) 4) देवलदेवी (ऐतहासिक उपन्यास) 5) मन्नत का तारा (उपन्यास) 6) माई लास्ट अफ़ेयर (उपन्यास) 7) वर्जित (उपन्यास) 8) अरीबा (उपन्यास) 9) स्वीट सिकस्टीन (उपन्यास) 10) पहला शूद्र (पौराणिक उपन्यास) 11) बलि का राज आये (पौराणिक उपन्यास) 12) रावण वध के बाद (पौराणिक उपन्यास) 13) मणिकपाला महासम्मत (आदिकालीन उपन्यास) 14) हम्मीर हठ (ऐतिहासिक उपन्यास ) 15) अधूरे पंख (कहानी संग्रह) 16) कर्ज और अन्य कहानियां (कहानी संग्रह) 17) ऐंजल जिया (कहानी संग्रह) 18) एक बेबाक लडकी (कहानी संग्रह) 19) हो न हो (काव्य संग्रह) 20) पाकिस्तान ट्रबुल्ड माईनरटीज (लेखिका - वींगस, सम्पादन - सुधीर मौर्य) पत्र-पत्रिकायों में प्रकाशन - खुबसूरत अंदाज़, अभिनव प्रयास, सोच विचार, युग्वंशिका, कादम्बनी, बुद्ध्भूमि, अविराम,लोकसत्य, गांडीव, उत्कर्ष मेल, अविराम, जनहित इंडिया, शिवम्, अखिल विश्व पत्रिका, रुबरु दुनिया, विश्वगाथा, सत्य दर्शन, डिफेंडर, झेलम एक्सप्रेस, जय विजय, परिंदे, मृग मरीचिका, प्राची, मुक्ता, शोध दिशा, गृहशोभा आदि में. पुरस्कार - कहानी 'एक बेबाक लड़की की कहानी' के लिए प्रतिलिपि २०१६ कथा उत्सव सम्मान। संपर्क----------------ग्राम और पोस्ट-गंज जलालाबाद, जनपद-उन्नाव, पिन-२०९८६९, उत्तर प्रदेश ईमेल ---------------sudheermaurya1979@rediffmail.com blog --------------http://sudheer-maurya.blogspot.com 09619483963

2 thoughts on “उपन्यास : देवल देवी (कड़ी १७)

  • विजय कुमार सिंघल

    मुस्लिम सुल्तान इसी तरह विकृत कामवासना से पीड़ित हुआ करते थे।

Comments are closed.