कविता

लहू के रिश्ते

आग सुलगती है नफ़रत की मन में
आँखे फिर भी झरती हैं!!
कब्र खुदी है इंसानियत की ,
मानवता आहें भरती है!!
अपने वक्त का अनमोल खजाना,
जिन रिश्तों पर था लुटाया!!
वक्त क्या बदला ऐसे बदले,
गिरगिट भी देख शरमाया!!
आग सुलगती है नफ़रत की मन मैं,
आँखे फिर भी झरती हैं!!
लहु के इन रिश्तों से देखो,
कि गंध बारूद की झरती है!!
वक्त की आँच से इन रिशतों कि,
बगिया की देखो न कुम्हलाये!!
यौवन की खाद को डाला इसमें,
खूँ पसीने से करी सिंचाई!!
देखो आज जब बगिया मैं इनकी,
फ़ूल खुशियों के लहलहायें हैं!!
माली के वजूद पर ही देखो,
सवाल इन लोगों ने उठाये हैं!!
देख हरियाली खुश था माली,
दिल से आह पर निकल जाती है!!
काश कि रिश्तों कि जगह अपनी,
मेहनत मिटटी पर लगायी होती!!
कुछ गरीबों के घर चूल्हे जलते,
उनके बच्चों के भी पेट भरते!!
देते दुआयें हाथ उठाये…
जब फ़सल लहलहा उठती!!
“आशा”कैसे रिश्ते हैं ये,
अपनायत जिनमें मर चुकी है!!
सुलग उठता है हवन कुंड मन का,
रिश्तों की आहुती चढ़ती है!!
आग सुलगती है नफ़रत की मन मैं,
आँखे फिर भी झरती हैं!!
राधा श्रोत्रिय “आशा”

राधा श्रोत्रिय 'आशा'

जन्म स्थान - ग्वालियर शिक्षा - एम.ए.राजनीती शास्त्र, एम.फिल -राजनीती शास्त्र जिवाजी विश्वविध्यालय ग्वालियर निवास स्थान - आ १५- अंकित परिसर,राजहर्ष कोलोनी, कटियार मार्केट,कोलार रोड भोपाल मोबाइल नो. ७८७९२६०६१२ सर्वप्रथमप्रकाशित रचना..रिश्तों की डोर (चलते-चलते) । स्त्री, धूप का टुकडा , दैनिक जनपथ हरियाणा । ..प्रेम -पत्र.-दैनिक अवध लखनऊ । "माँ" - साहित्य समीर दस्तक वार्षिकांक। जन संवेदना पत्रिका हैवानियत का खेल,आशियाना, करुनावती साहित्य धारा ,में प्रकाशित कविता - नया सबेरा. मेघ तुम कब आओगे,इंतजार. तीसरी जंग,साप्ताहिक । १५ जून से नवसंचार समाचार .कॉम. में नियमित । "आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समूह " भोपाल के तत्वावधान में साहित्यिक चर्चा कार्यक्रम में कविता पाठ " नज़रों की ओस," "एक नारी की सीमा रेखा"

One thought on “लहू के रिश्ते

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत खूब !

Comments are closed.