गीत/नवगीत

मुलाकात होली में

होगी उन से फिर मुलाकात होली में
होगी नैनों से नैनों की बात होली में

होंगे बरसों बाद फिर आमने-सामने
जाने संभलेंगे कैसे ज़ज्बात होली में

छुआ था तुमने जो गुलाल के बहाने
बन गये थे प्यार के हालात होली में

आज तक है याद वह छुअन तुम्हारी
हुई थी जो प्रेम की बरसात होली में

तपता रहा जो बरसों विरह तपन में
हो जायेगा शीतल वह गात होली में

होगा मिलन अपना राधा-श्याम ज्यों
आयेगा वो आनंदमय प्रभात होली में

latest-bollywood-holi-wallpapers

सुधीर मलिक

भाषा अध्यापक, शिक्षा विभाग हरियाणा... निवास स्थान :- सोनीपत ( हरियाणा ) लेखन विधा - हायकु, मुक्तक, कविता, गीतिका, गज़ल, गीत आदि... समय-समय पर साहित्यिक पत्रिकाओं जैसे - शिक्षा सारथी, समाज कल्याण पत्रिका, युवा सुघोष, आगमन- एक खूबसूरत शुरूआत, ट्रू मीडिया,जय विजय इत्यादि में रचनायें प्रकाशित...

8 thoughts on “मुलाकात होली में

  • रमेश कुमार सिंह

    बहुत ही सुंदर

    • सुधीर मलिक

      हृदय तल से धन्यवाद रमेश जी

  • विजय कुमार सिंघल

    “छुअा था तुमने जो गुलाल के बहाने
    बन गये थे प्यार के हालात होली में”
    बहुत खूब !

    • सुधीर मलिक

      आदरणीय विजय कुमार सिंघल जी आपकी प्रेरक टिप्पणी के लिये सादर आभार…नमन

  • जवाहर लाल सिंह

    shabd aur chitr dono holeemay!

    • सुधीर मलिक

      आदरणीय जवाहर लाल सिंह जी सादर आभार…आपकी टिप्पणी मुझे नव सृजन के लिये प्रेरणा देगी ।

    • सुधीर मलिक

      आदरणीय किशोर कुमार खोरेन्द्र जी आपकी स्नेहिल उपस्थिति व टिप्पणी मेरे लिये प्रेरणादायक है़…सादर नमन

Comments are closed.