गीतिका/ग़ज़ल

फूलों से खुशबू लेकर खिलने का वादा

फूलों से खुशबू लेकर खिलने का वादा।

खुद से कर लो जीवन भर हँसने का वादा।

 

बन आँसू बोझिल हों पलकें अगर तुम्हारी

बुझे पलों से करो पुलक बनने का वादा।

 

करना होगा अगम जलधि की जलधारा से

मझधारा में कभी नहीं फँसने का वादा।

 

चलते-चलते पाँव फिसलने लगते हों यदि

करो उस जगह कभी न पग धरने का वादा।

 

आँख दिखाती जीवन-पथ की चट्टानों से

चूर चूर कर हो आगे बढ़ने का वादा।

 

टूटे यह अनुबंध तुम्हारा कभी न खुद से

वादों पर हो सदा अडिग चलने का वादा।

 

फिर-फिर मिलता नहीं “कल्पना” मानव-जीवन

मन से हो इंसान बने रहने का वादा।

*कल्पना रामानी

परिचय- नाम-कल्पना रामानी जन्म तिथि-६ जून १९५१ जन्म-स्थान उज्जैन (मध्य प्रदेश) वर्तमान निवास-नवी मुंबई शिक्षा-हाई स्कूल आत्म कथ्य- औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद मेरे साहित्य प्रेम ने निरंतर पढ़ते रहने के अभ्यास में रखा। परिवार की देखभाल के व्यस्त समय से मुक्ति पाकर मेरा साहित्य प्रेम लेखन की ओर मुड़ा और कंप्यूटर से जुड़ने के बाद मेरी काव्य कला को देश विदेश में पहचान और सराहना मिली । मेरी गीत, गजल, दोहे कुण्डलिया आदि छंद-रचनाओं में विशेष रुचि है और रचनाएँ पत्र पत्रिकाओं और अंतर्जाल पर प्रकाशित होती रहती हैं। वर्तमान में वेब की प्रतिष्ठित पत्रिका ‘अभिव्यक्ति-अनुभूति’ की उप संपादक। प्रकाशित कृतियाँ- नवगीत संग्रह “हौसलों के पंख”।(पूर्णिमा जी द्वारा नवांकुर पुरस्कार व सम्मान प्राप्त) एक गज़ल तथा गीत-नवगीत संग्रह प्रकाशनाधीन। ईमेल- kalpanasramani@gmail.com

2 thoughts on “फूलों से खुशबू लेकर खिलने का वादा

  • विजय कुमार सिंघल

    बेहतर ग़ज़ल !

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    अच्छी ग़ज़ल .

Comments are closed.