कविता

क्या कविता आग लगा सकती है?

क्या कविता आग लगा सकती है?
हाँ ,
कविता
रोते को हँसा सकती है
हँसते को रुला सकती है
दस्यु को मानव बना सकती है
भूखे को दानव बना सकती है
बिन होली फाग खिला सकती है
पानी में आग लगा सकती है
किन्तु कब?
जब कलम उठाने वाले के दिल में
एक जुनून होगा कुछ करने का
जो
जियेगा देश के लिए
मरेगा देश के लिए
जिसका जीवन मानवता के लिए होगा
उसकी कलम तूफान से टकरा सकती है
निर्बल के विवेक को जगा सकती है
कायर को वीर बना सकती है
दिल में सोये अरमान जगा सकती है
हदसे गुजर जाये तो आग लगा सकती है
मेरे देश की पवित्र माटी
सजालो अपने भाल पर
चलपड़ो कदम मिला कर
ताल देकर ताल पर

है अगर सामर्थ्य तुममें राह चल देना अभी
लक्ष्य साधन के लिए बलिदान कर देना सभी
काम कुछ ऐसा करो जग में तुम्हारा नाम हो
अलग रहना भीड़ से खुद को न खो देना कभी

लता यादव

लता यादव

अपने बारे में बताने लायक एसा कुछ भी नहीं । मध्यम वर्गीय परिवार में जनमी, बड़ी संतान, आकांक्षाओ का केंद्र बिन्दु । माता-पिता के दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण उपचार, गृहकार्य एवं अपनी व दो भाइयों वएकबहन की पढ़ाई । बूढ़े दादाजी हम सबके रखवाले थे माता पिता दादाजी स्वयं काफी पढ़े लिखे थे, अतः घरमें पढ़़ाई का वातावरण था । मैंने विषम परिस्थितियों के बीच M.A.,B.Sc,L.T.किया लेखन का शौक पूरा न हो सका अब पति के देहावसान के बाद पुनः लिखना प्रारम्भ किया है । बस यही मेरी कहानी है

2 thoughts on “क्या कविता आग लगा सकती है?

  • विजय कुमार सिंघल

    बढ़िया। कविता में आग होती है

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    बहुत अच्छी कविता.

Comments are closed.