गीतिका/ग़ज़ल

गजल

तिरे नाम खुशियों का गाँव लिख दूँ
सर पर आँचल की छाँव लिख दूँ

हर पग आलोकित हो कर्म पथ तेरा
सारी दुआयें मैं तिरे नाम लिख दूँ

फूलों सा महकता दिन हो तिरा
खुशनुमा रोशन हर शाम लिख दूँ

तिरे नाम से हो रोशन नाम मिरा
आफ़ताब तिरा अब मैं नाम लिख दूँ

बनकर दीपक कर रोशन जहाँ
“आशा”उम्र अब तिरे नाम लिख दूँ

— राधा श्रोत्रीय “आशा”

राधा श्रोत्रिय 'आशा'

जन्म स्थान - ग्वालियर शिक्षा - एम.ए.राजनीती शास्त्र, एम.फिल -राजनीती शास्त्र जिवाजी विश्वविध्यालय ग्वालियर निवास स्थान - आ १५- अंकित परिसर,राजहर्ष कोलोनी, कटियार मार्केट,कोलार रोड भोपाल मोबाइल नो. ७८७९२६०६१२ सर्वप्रथमप्रकाशित रचना..रिश्तों की डोर (चलते-चलते) । स्त्री, धूप का टुकडा , दैनिक जनपथ हरियाणा । ..प्रेम -पत्र.-दैनिक अवध लखनऊ । "माँ" - साहित्य समीर दस्तक वार्षिकांक। जन संवेदना पत्रिका हैवानियत का खेल,आशियाना, करुनावती साहित्य धारा ,में प्रकाशित कविता - नया सबेरा. मेघ तुम कब आओगे,इंतजार. तीसरी जंग,साप्ताहिक । १५ जून से नवसंचार समाचार .कॉम. में नियमित । "आगमन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समूह " भोपाल के तत्वावधान में साहित्यिक चर्चा कार्यक्रम में कविता पाठ " नज़रों की ओस," "एक नारी की सीमा रेखा"

4 thoughts on “गजल

  • Giran Singh Ydav

    great

  • गुंजन अग्रवाल

    umda 🙂

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत सुन्दर भाव !

  • वैभव दुबे "विशेष"

    वाह..

Comments are closed.