गीतिका/ग़ज़ल

गजल

अगर हम चाहते हैं, साफ सुथरा हो वतन अपना,
तो रखिए साफ अपनी आदतें और पैरहन अपना।

बकौल-ए-शेख़, जन्नत से नहीं बेहतर जगह कोई,
अगर हमसे कोई पूछे तो, घर अपना, वतन अपना।

ये तय है, जो भी असर है, वो सरमाया मरासिम का,
खुशी हो, इंतज़ारी हो, कि हो रंजो-महन अपना।

ज़माना रोकता है सैर से क्यूँ हम दिवानों को,
ज़मीं अपनी, हवा अपनी, ये गुल अपने, चमन अपना।

तुझे मालूम भी न होगा कब बहके कदम तेरे.
ज़माने की निगाहों से बचा तू बाँकपन अपना।

रकीबों की गली में यार का पूछे पता कोई !
कि रंगत लाएगा, ऐ यार, ये दीवानापन अपना।

ये माना ‘होश’, इक से एक शाइर हैं यहाँ, लेकिन,
शहर वालों के लब पर होगा बस हावी सुखन अपना।

— मनोज पांडेय ‘होश’

पैरहन – वस्त्र ; बकौले-शेख – मौलवी के अनुसार ; सरमाया – हासिल ; मरासिम – रिश्ता : रंजो-महन – दुःख दर्द ; बाँकपन – निश्छल साहस ; सुखन – कविता, शाइरी

मनोज पाण्डेय 'होश'

फैजाबाद में जन्मे । पढ़ाई आदि के लिये कानपुर तक दौड़ लगायी। एक 'ऐं वैं' की डिग्री अर्थ शास्त्र में और एक बचकानी डिग्री विधि में बमुश्किल हासिल की। पहले रक्षा मंत्रालय और फिर पंजाब नैशनल बैंक में अपने उच्चाधिकारियों को दुःखी करने के बाद 'साठा तो पाठा' की कहावत चरितार्थ करते हुए जब जरा चाकरी का सलीका आया तो निकाल बाहर कर दिये गये, अर्थात सेवा से बइज़्ज़त बरी कर दिये गये। अभिव्यक्ति के नित नये प्रयोग करना अपना शौक है जिसके चलते 'अंट-शंट' लेखन में महारत प्राप्त कर सका हूँ।