पुस्तक समीक्षा

मानवीय संवेदनाओं एवं जीवन दर्शन से परिपूर्ण हाइकु संग्रह – अमन चाँदपुरी

हाइकु ‘हिन्दी साहित्य’ में एक बहुचर्चित एवं लोकप्रिय विधा के रूप में निरन्तर प्रगति कर रहा है। हिन्दी कवि, कवयित्रिओं एवं पाठकों के ह्रदय में यह अपना स्थान बना चुका है।

‘देखन में छोटे लगैं, घाव करैं गंभीर’

कुछ इसी तरह है 5-7-5 के वर्णक्रम से तीन पंक्तियों में लिखा जाने वाला यह लघु छंद जो कि उत्कृष्ट होने पर तीन पृष्ठीय कविता से भी ज्यादा आन्नद दे जाता है।

हिन्दी भाषा में अनेक हाइकु संग्रह नियमित अंतराल पर प्रकाशित हुए, और हो रहे हैं। उसी कड़ी में अजमेर निवासी हाइकुकार प्रेरणा सारवान का हाइकु संग्रह ‘एक सौ एक हाइकु’ अनुसंधान प्रकाशन, बरेली से प्रकाशित होकर प्रकाश में आया। जिसके कुछ हाइकु आप सबके समक्ष प्रस्तुत हैं।

(1)
खोलूँ जो मन
टूटे दुखों का बाँध
मौन ही भला।

(2)
चीखों ने पाला
अधरों पर लगा
मौन का ताला।

(3)
मन की डाल
न बसंत, न पाखी
जीवन सूखा।

(4)
ये दो नयन
जीवन भर जागे
जब से लागे।

(5)
बदलते हैं
पत्ते ही, जडें नहीं
यही नियम।

(6)
अन्धे मन में
सूरज का उगना
अर्थ हीन है।

(7)
चिंता के मेघ
आँसुओं की बारिश
ये कैसी ऋतु।

नि:सन्देह, प्रेरणा सारवान के हाइकु मानवीय संवेदनाओं एवं जीवन दर्शन से परिपूर्ण हैं। उनका यह संग्रह बहुत सादा ढंग से छपा है, परन्तु पठनीय है एवं काव्यरस की अनुभूति देते हुए, तृप्त कराने में भी सक्षम है।

– अमन चाँदपुरी

संग्रह – एक सौ एक हाइकु
हाइकुकार – प्रेरणा सारवान
समीक्षक – अमन चाँदपुरी
प्रकाशक – अनुसंधान प्रकाशन, बरेली (2010)

अमन चांदपुरी

परिचय – मूल नाम- अमन सिंह जन्मतिथि- 25 नवम्बर 1997 पिता – श्री सुनील कुमार सिंह माता - श्रीमती चंद्रकला सिंह शिक्षा – स्नातक लेखन विधाएँ– दोहा, ग़ज़ल, हाइकु, क्षणिका, मुक्तक, कुंडलिया, समीक्षा, लघुकथा एवं मुक्त छंद कविताएँ आदि प्रकाशित पुस्तकें – ‘कारवान-ए-ग़ज़ल ‘ 'दोहा कलश' एवं ‘स्वर धारा‘ (सभी साझा संकलन) सम्पादन – ‘ दोहा दर्पण ‘ प्रकाशन – विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं तथा वेब पर सैकड़ों रचनाएँ प्रकाशित सम्मान – प्रतिभा मंच फाउंडेशन द्वारा ‘काव्य रत्न सम्मान‘, समय साहित्य सम्मेलन, पुनसिया (बांका, बिहार) द्वारा 'कबीर कुल कलाधर' सम्मान, साहित्य शारदा मंच (उत्तराखंड) द्वारा ‘दोहा शिरोमणि' की उपाधि, कामायनी संस्था (भागलपुर, बिहार) द्वारा 'कुंडलिया शिरोमणि' की मानद उपाधि, उन्मुख साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था द्वारा 'ओमका देवी सम्मान' एवं तुलसी शोध संस्थान, लखनऊ द्वारा 'संत तुलसी सम्मान' से सम्मानित विशेष - फोटोग्राफी में रुचि। विभिन्न पत्र - पत्रिकाओं तथा वेब पर फोटोग्राफस प्रकाशित पता – ग्राम व पोस्ट- चाँदपुर तहसील- टांडा, जिला- अम्बेडकर नगर (उ.प्र.)- 224230 संपर्क – 09721869421 ई-मेल – kaviamanchandpuri@gmail.com