बाल कविताबाल साहित्य

नानाजी का तोहफ़ा

पिछले रविवार को चुन्नु-मुन्नू बिट्टू के घर गए,
बिट्टू की साइकिल को देख उनके सपने भर गए,
चुन्नु मुन्नू से बोला, “देखो बिट्टू की साइकिल,
उस पर बैठा बिट्टू देखो लगता है एक एंजिल।”
मुन्नू फट से बोला, “बिट्टू हमको भी सैर कराओ,
अपनी नई साइकिल पर बिठाकर थोड़ी दूर घुमाओ,
मुझे और चुन्नु को थोड़ी देर चलाने दे दो”,
बिट्टू बोला, “ना बाबा, मेरी साइकिल टूट गई तो?”
चुन्नु ने मुन्नू को एक इशारे से समझाया,
“नानाजी ने देख लिया है” हौले-से बतलाया।
नानाजी के साथ खेलते दोनों घर को आए,
घर पर नानाजी ने उनके जन्मदिन बतलाए,
नानाजी बोले, “तुम्हारा जन्मदिवस कल ही है,
और तुम्हारे जन्मदिवस का तोहफा उस पल ही है।”
चुन्नु और मुन्नू खुशी से उछल कूद करने लगे,
क्या होगा नानाजी का तोहफ़ा इन्तजार करने लगे,
आया जन्म दिन चुन्नु-मुन्नू ने केक काटा,
सबसे पहले आकर केक नानाजी को बांटा,
बचा केक चुन्नु-मुन्नू बिट्टू खाने लगे,
इतनी देर में नानाजी उनका तोहफ़ा लाने लगे,
तोहफ़ा बड़ा- बड़ा सा था,
कुछ- कुछ खड़ा- खड़ा सा था,
नानाजी ने खींच के पन्नी फाड़ी एक ओर से,
त्यों ही चुन्नु-मुन्नू चिल्लाए बड़ी जोर से-
“देखो! बिट्टू लाए है नानाजी हमारी साइकिल,
प्यारे-प्यारे नानाजी ही है हमारे एंजिल।”tohfa

सूर्यनारायण प्रजापति

जन्म- २ अगस्त, १९९३ पता- तिलक नगर, नावां शहर, जिला- नागौर(राजस्थान) शिक्षा- बी.ए., बीएसटीसी. स्वर्गीय पिता की लेखन कला से प्रेरित होकर स्वयं की भी लेखन में रुचि जागृत हुई. कविताएं, लघुकथाएं व संकलन में रुचि बाल्यकाल से ही है. पुस्तक भी विचारणीय है,परंतु उचित मार्गदर्शन का अभाव है..! रामधारी सिंह 'दिनकर' की 'रश्मिरथी' नामक अमूल्य कृति से अति प्रभावित है..!

2 thoughts on “नानाजी का तोहफ़ा

  • विभा रानी श्रीवास्तव

    सुंदर रचना

    • सूर्यनारायण प्रजापति

      Dhanywaad.. Didi

Comments are closed.