कविता

करवाचौथ बहाना है

करवाचौथ पर मेरी पत्नी को समर्पित एक कविता :-

करवाचौथ बहाना है,
बस इतना याद दिलाना है,

रात को जब मैं सोती हूँ,
हर स्वप्न तुम्हारा होता है,
उठते ही आँखों के आगे,
ये चेहरा प्यारा होता है,
तुम जब काम पे जाते हो,
दरवाजे तक मैं आती हूँ,
दिन कैसे बीतेगा तुम बिन,
ये सोच के ही डर जाती हूँ,
शब्द नहीं जुड़ पाते हैं,
मैं क्या-क्या कहना चाहती हूँ,
शाम को जल्दी आ जाना,
बस इतना ही कह पाती हूँ,
ना वैलंटाइन विश करती हूँ,
ना रोज़ डे ही मनाती हूँ,
पर तुम्हारी प्रगति की खातिर,
मंदिर में दिया जलाती हूँ,
ना फेसबुक पर खाता है,
ना वाट्सअप्प चलाना आता है,
मुझको तो बस मेरे प्रियतम,
तेरे रंग में रंगना भाता है,
व्रत करूँ तुम्हारे नाम से तो,
ना भूख-प्यास सताए मुझे,
तेरा प्यार ही मेरी शक्ति है,
हर मुश्किल से पार लगाए मुझे,
इस दुनिया की भीड़ में बस,
इक तुम ही अपने हो मेरे,
स्वयं को सौंप दिया था तुम्हें,
जिस घड़ी लिए थे संग फेरे,
मैंने अपना धर्म निभाया है,
तुम एक पत्नीव्रत ही रहना,
मेरे हृदय के मानसरोवर में,
निर्मल जल बनकर बहना,
किसी भी अन्य महिला को,
ना कुत्सित नजर से देखना तुम,
माँ, बहन या पत्नी किसी की हो,
कभी बुरा ना सोचना तुम,
पति-पत्नी का स्नेह बंधन,
समर्पण की बलिहारी है,
हर पत्नी अपने पति से प्रेम
और आदर की अधिकारी है,

करवाचौथ बहाना है,
बस इतना याद दिलाना है,

— भरत मल्होत्रा

*भरत मल्होत्रा

जन्म 17 अगस्त 1970 शिक्षा स्नातक, पेशे से व्यावसायी, मूल रूप से अमृतसर, पंजाब निवासी और वर्तमान में माया नगरी मुम्बई में निवास, कृति- ‘पहले ही चर्चे हैं जमाने में’ (पहला स्वतंत्र संग्रह), विविध- देश व विदेश (कनाडा) के प्रतिष्ठित समाचार पत्र, पत्रिकाओं व कुछ साझा संग्रहों में रचनायें प्रकाशित, मुख्यतः गजल लेखन में रुचि के साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय, सम्पर्क- डी-702, वृन्दावन बिल्डिंग, पवार पब्लिक स्कूल के पास, पिंसुर जिमखाना, कांदिवली (वेस्ट) मुम्बई-400067 मो. 9820145107 ईमेल- rajivmalhotra73@gmail.com