गीतिका/ग़ज़ल

गजल

हम मुलाकात करने गए, पर तुम नाराज से दिखे

तुम्हारी नज़रों से पूछा, तो तुम नासाज से दिखे

आखिर क्या है तुम्हारी, जिंदगी सफर का मिजाज

कभी-कभी तुम अपने आप में, खुशमिजाज से दिखे

क्यूँ नहीं करते अपनों से, अपने अरमाने जफ़ा

अकड़ गई जिन्दगी पर, तुम उसी अंदाज से दिखे

मिल परायों से कबतक, बहाओगे अपने जज्बात

खीचते रहे गाड़ी जुतकर, फिर उसी गैराज से दिखे

खुद पर तनिक भरोशा,  करके देख लो जनाब

हंसिया अपना ही है, तुम्ही तुनकमिजाज से दिखे

दूरियां जमीन से नहीं , दिल से  करती है वफ़ा

पर तुम खुदगर्ज ही ठहरे, और लाइलाज से दिखे

महातम मिश्र

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ