स्वास्थ्य

हृदय रोगों से बचाव

आजकल हृदय रोग बहुत फैल रहे हैं। पहले यह रोग प्राय: बड़ी उम्र वाले पुरुषों को ही हुआ करते थे, परंतु अब तो बच्चे-बूढ़े-जवान स्त्री-पुरुष सभी को हो जाते हैं। गलत जीवन शैली और भारी प्रदूषण ही इसका प्रमुख कारण है।

हृदय रोग अपने आप में कोई स्वतंत्र रोग नहीं है बल्कि अन्य कई रोगों का सम्मिलित परिणाम होता है। इसी कारण केवल हृदय बदलने से या बाईपास सर्जरी करने से कुछ समय बाद फिर पहले जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

हृदय रोगों के साथ बुरी बात यह है कि किसी को हृदयाघात होने से पहले इसके कोई लक्षण किसको नज़र नहीं आते। इस कारण लोग इससे बचाव का प्रबंध नहीं कर पाते। फिर भी कुछ उपाय हैं जिनके द्वारा हृदय दुर्बलता और उससे उत्पन्न होने वाले हृदयाघात से बचा रहा जा सकता है।

हृदय रोग उत्पन्न होने के कई कारण होते हैं। कुछ रोग जैसे रक्तचाप, मोटापा, मधुमेह, मूत्र विकार, चिंताग्रस्त रहना आदि मिलकर हृदय पर बहुत बोझ डालते हैं। इससे हृदय धीरे-धीरे दुर्बल हो जाता है। इसलिए हृदय को स्वस्थ रखने के लिए इन सभी रोगों से बचे रहना अावश्यक है।

इन विभिन्न रोगों से बचने के बारे में बहुत कुछ कहा जा सकता है। संक्षेप में इतना ही समझ लीजिए कि यदि आप हृदय रोगों से बचना चाहते हैं तो आपको खूब पानी पीना चाहिए, अधिक से अधिक पैदल चलना चाहिए, पर्याप्त शारीरिक श्रम या व्यायाम करना चाहिए, गहरी सांसें लेनी चाहिए, सात्विक वस्तुएँ उचित मात्रा में खानी चाहिए तथा सबसे बढ़कर हमेशा प्रसन्नचित्त रहना चाहिए।

— विजय कुमार सिंघल

डॉ. विजय कुमार सिंघल

नाम - डाॅ विजय कुमार सिंघल ‘अंजान’ जन्म तिथि - 27 अक्तूबर, 1959 जन्म स्थान - गाँव - दघेंटा, विकास खंड - बल्देव, जिला - मथुरा (उ.प्र.) पिता - स्व. श्री छेदा लाल अग्रवाल माता - स्व. श्रीमती शीला देवी पितामह - स्व. श्री चिन्तामणि जी सिंघल ज्येष्ठ पितामह - स्व. स्वामी शंकरानन्द सरस्वती जी महाराज शिक्षा - एम.स्टेट., एम.फिल. (कम्प्यूटर विज्ञान), सीएआईआईबी पुरस्कार - जापान के एक सरकारी संस्थान द्वारा कम्प्यूटरीकरण विषय पर आयोजित विश्व-स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में विजयी होने पर पुरस्कार ग्रहण करने हेतु जापान यात्रा, जहाँ गोल्ड कप द्वारा सम्मानित। इसके अतिरिक्त अनेक निबंध प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत। आजीविका - इलाहाबाद बैंक, डीआरएस, मंडलीय कार्यालय, लखनऊ में मुख्य प्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) के पद से अवकाशप्राप्त। लेखन - कम्प्यूटर से सम्बंधित विषयों पर 80 पुस्तकें लिखित, जिनमें से 75 प्रकाशित। अन्य प्रकाशित पुस्तकें- वैदिक गीता, सरस भजन संग्रह, स्वास्थ्य रहस्य। अनेक लेख, कविताएँ, कहानियाँ, व्यंग्य, कार्टून आदि यत्र-तत्र प्रकाशित। महाभारत पर आधारित लघु उपन्यास ‘शान्तिदूत’ वेबसाइट पर प्रकाशित। आत्मकथा - प्रथम भाग (मुर्गे की तीसरी टाँग), द्वितीय भाग (दो नम्बर का आदमी) एवं तृतीय भाग (एक नजर पीछे की ओर) प्रकाशित। आत्मकथा का चतुर्थ भाग (महाशून्य की ओर) प्रकाशनाधीन। प्रकाशन- वेब पत्रिका ‘जय विजय’ मासिक का नियमित सम्पादन एवं प्रकाशन, वेबसाइट- www.jayvijay.co, ई-मेल: jayvijaymail@gmail.com, प्राकृतिक चिकित्सक एवं योगाचार्य सम्पर्क सूत्र - 15, सरयू विहार फेज 2, निकट बसन्त विहार, कमला नगर, आगरा-282005 (उप्र), मो. 9919997596, ई-मेल- vijayks@rediffmail.com, vijaysinghal27@gmail.com

24 thoughts on “हृदय रोगों से बचाव

  • Man Mohan Kumar Arya

    लेख अत्यंत महत्वपूर्ण एवं ज्ञानवर्धक है। वैदिक जीवन पद्धत्ति में संध्या एवं अग्निहोत्र सहित सद्ग्रन्थों के स्वाध्याय, शुद्ध व पौष्टिक भोजन, आसान-प्राणायाम आदि को महत्व दिया गया है। इन्हे करने से भी ह्रदय रोग से बचाव होता है, ऐसा मुझे लगता है। सादर।

    • विजय कुमार सिंघल

      आभार मान्यवर! आपका कहना सही है.

      • Man Mohan Kumar Arya

        हार्दिक धन्यवाद महोदय। आज प्रातः स्वाध्याय करते हुवे ऋग्वेद के मंत्र संख्या ७/५ पर दृष्टि पड़ी। इसमें अमीवहा संस्कृत शब्द के द्वारा कहा गया है कि – हे ईश्वर आप हमारे मानसिक, आत्मिक तथा दैहिक सर्व रोगो के निवारक हो। अतः प्रार्थना भी रोग से बचाव व उपचार दोनों में किंचित सहायक होती है, ऐसा आभास होता है। आवश्यकता नहीं थी, फिर भी लिख दिया है।

    • विजय कुमार सिंघल

      आभार मान्यवर! आपका कहना सही है.

  • लीला तिवानी

    प्रिय विजय भाई जी, भजन और भावगीत में भी ऑप्शन दिया जा सकता है.

    • विजय कुमार सिंघल

      आप कहती हैं तो भजन/भावगीत की एक अलग श्रेणी बना देता हूँ.

      • लीला तिवानी

        प्रिय विजय भाई जी, बना देंगे तो अच्छा है. आस्था चैनल ने जब यह गीत प्रसारित किया था, तो इसे भावगीत नाम दिया था.

    • विजय कुमार सिंघल

      आप कहती हैं तो भजन/भावगीत की एक अलग श्रेणी बना देता हूँ.

  • लीला तिवानी

    प्रिय विजय भाई जी, आप तो जानते ही होंगे, कि गीत और भजन के बीच में एक और भावगीत का स्तर होता है. जय विजय में गीत/ नवगीत का ऑप्शन तो है, लेकिन भावगीत का नहीं. क्या भावगीत का ऑप्शन ऐड हो सकता है?

    • विजय कुमार सिंघल

      बहिन जी, भावगीत को आप गीत/नवगीत श्रेणी में ही लगा सकती हैं. या कविता श्रेणी में. इसके लिए अलग आप्शन की आवश्यकता मैं नहीं समझता. अधिक श्रेणियां होना अच्छा नहीं है. इसलिए मैं कई में दो-दो को एक साथ रख दिया है.

    • विजय कुमार सिंघल

      बहिन जी, भावगीत को आप गीत/नवगीत श्रेणी में ही लगा सकती हैं. या कविता श्रेणी में. इसके लिए अलग आप्शन की आवश्यकता मैं नहीं समझता. अधिक श्रेणियां होना अच्छा नहीं है. इसलिए मैं कई में दो-दो को एक साथ रख दिया है.

  • लीला तिवानी

    प्रिय विजय भाई जी, आप बहुत कुछ जानते हुए भी अपने को ‘अंजान’ कहलाते हैं, इसका कोई विशेष कारण?

    • विजय कुमार सिंघल

      बहिन जी, यह मेरा उपनाम है, जो मेरी एक घनिष्ठ मित्र ने रखा था. उसको अच्छा लगा और मुझे भी, तो रख लिया. अब बदलने के बारे में नहीं सोच रहा. वैसे इसका उपयोग कम ही करता हूँ.

      • लीला तिवानी

        प्रिय विजय भाई जी, मित्र के इस स्नेह स्वीकारने में भी कोई हर्ज़ नहीं, विद्वान लोग वैसे भी अनजान बनकर ही रहना चाहते हैं.

      • लीला तिवानी

        प्रिय विजय भाई जी, मित्र के इस स्नेह स्वीकारने में भी कोई हर्ज़ नहीं, विद्वान लोग वैसे भी अनजान बनकर ही रहना चाहते हैं.

    • विजय कुमार सिंघल

      बहिन जी, यह मेरा उपनाम है, जो मेरी एक घनिष्ठ मित्र ने रखा था. उसको अच्छा लगा और मुझे भी, तो रख लिया. अब बदलने के बारे में नहीं सोच रहा. वैसे इसका उपयोग कम ही करता हूँ.

  • लीला तिवानी

    प्रिय विजय भाई जी, आपने संक्षेप में ही हृदय रोगों से बचाव की सम्पूर्ण जानकारी दे दी है. आपकी विद्वता के अनेक रूप हम देख चुके हैं, इस छोटे-से आलेख से हमने जाना, कि संक्षिप्तीकरण भी एक अनुपम कला है, इसमें भी आप माहिर हैं. एक शानदार-जानदार आलेख के लिए आभार.

    • विजय कुमार सिंघल

      बहुत बहुत धन्यवाद, बहिन जी. वास्तव में मैं whatsapp पर एक ग्रुप चलता हूँ “स्वास्थ्य एवं योग” जिसमें २०० से अधिक सदस्य हैं. मैं इस समूह में योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा बीमारियों को ठीक करने और उनसे बचने की सलाह देता हूँ. अब तक बहुत से लग ऐसी ऐसी बीमारियों से मुक्त हो गए हैं जो कई वर्षों तक एलोपैथी होम्योपैथी आदि का इलाज कर कर् करके परेशान हो गए थे. वहीँ पर ऐसे ही एक सज्जन की मांग पर यह छोटा सा लेख लिखा था, जो यहाँ लगा दिया है.

      अगर आप whatsapp पर हैं तो इस समूह का सदस्य बन सकती हैं और दूसरों को बना सकती हैं. मेरा मोबाइल न. 9919997596 है.

      वैसे मैं जल्दी ही फेसबुक पर भी ऐसा ही एक समूह बनाने की सोच रहा हूँ. पर उसमें मुझे समय बहुत देना पड़ेगा, इसलिए हिचक रहा हूँ. फिर भी बनाऊंगा जरूर. आपका आशीर्वाद बना रहे.

      • लीला तिवानी

        प्रिय विजय भाई जी, हम फेसबुक की प्रतीक्षा करना चाहेंगे.

      • लीला तिवानी

        प्रिय विजय भाई जी, हम फेसबुक की प्रतीक्षा करना चाहेंगे.

    • विजय कुमार सिंघल

      बहुत बहुत धन्यवाद, बहिन जी. वास्तव में मैं whatsapp पर एक ग्रुप चलता हूँ “स्वास्थ्य एवं योग” जिसमें २०० से अधिक सदस्य हैं. मैं इस समूह में योग तथा प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा बीमारियों को ठीक करने और उनसे बचने की सलाह देता हूँ. अब तक बहुत से लग ऐसी ऐसी बीमारियों से मुक्त हो गए हैं जो कई वर्षों तक एलोपैथी होम्योपैथी आदि का इलाज कर कर् करके परेशान हो गए थे. वहीँ पर ऐसे ही एक सज्जन की मांग पर यह छोटा सा लेख लिखा था, जो यहाँ लगा दिया है.

      अगर आप whatsapp पर हैं तो इस समूह का सदस्य बन सकती हैं और दूसरों को बना सकती हैं. मेरा मोबाइल न. 9919997596 है.

      वैसे मैं जल्दी ही फेसबुक पर भी ऐसा ही एक समूह बनाने की सोच रहा हूँ. पर उसमें मुझे समय बहुत देना पड़ेगा, इसलिए हिचक रहा हूँ. फिर भी बनाऊंगा जरूर. आपका आशीर्वाद बना रहे.

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    विजय भाई , लेख अच्छा लगा .prevension is better than cure ,सही ही तो कहते हैं .

    • विजय कुमार सिंघल

      बहुत बहुत धन्यवाद, भाई साहब ! यह बात बिल्कुल सत्य है. गिर जाने पर चोट का इलाज करने से बेहतर है कि हम सावधानी से चलें, ताकि गिरें ही नहीं.

    • विजय कुमार सिंघल

      बहुत बहुत धन्यवाद, भाई साहब ! यह बात बिल्कुल सत्य है. गिर जाने पर चोट का इलाज करने से बेहतर है कि हम सावधानी से चलें, ताकि गिरें ही नहीं.

Comments are closed.