कोच नं एस 8 मेरे सामने ही आकर रुकी। दस बरस के अनुभव से पहले ही अनुमान हो गया था कि कौन सी कोच कहाँ खडी होगी। बहुत से स्टेशनों पर तो अब इंडिकेटर भी लगा...
ये कैसा है सम्मान बंधु ये कैसा है सम्मान बंधु. हमको ही सारे खर्चों का करना होगा भुगतान बंधु. आने-जाने, रहने-खाने का खर्च वहन करना होगा. पंजीकृत नाम कराना है इस हेतु शुल्क भरना होगा. कुछ...
छोटा सा दीपक हूँ, कहते हैं घर का चिराग़ मुझसे ही जलती है, घर के उम्मीदों की आग नन्हीं सी है लौ मेरी लेकिन हैं आशाऐं ढेर रहें जो आशाऐं अधूरी या लगती थोड़ी देर...
Social