गीतिका/ग़ज़ल

कभी मेरे लिए

बहर- 1222 1222 1222 1222

कभी मेरे लिये दिलवर मेरा ऑगन सजायेगा।
भुलाकर वो खता सारी मुझे अपना बनायेगा।

जिन्हे आती हँसी मुझ पर उन्हें न्यौता है हँसने का।
मुझे मालूम है इक दिन मेरा भी वक्त आयेगा।

नही लाचार मैं इतना जो कल को ना बदल पाऊँ!
मिलेगी बस उसे मंजिल कदम जो भी बढायेगा।

जो दिल का रोग है उसके नतीजे हैं अलग सबसे।
जिसे हँसना सिखाओगे वही तुमको रूलायेगा।

— शिव चाहर “मयंक”

शिव चाहर 'मयंक'

नाम- शिव चाहर "मयंक" पिता- श्री जगवीर सिंह चाहर पता- गाँव + पोष्ट - अकोला जिला - आगरा उ.प्र. पिन नं- 283102 जन्मतिथी - 18/07/1989 Mob.no. 07871007393 सम्प्रति - स्वतंत्र लेखन , अधिकतर छंदबद्ध रचनाऐ,देश व विदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों , व पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित,देश के अनेको मंचो पर नियमित कार्यक्रम। प्रकाशाधीन पुस्तकें - लेकिन साथ निभाना तुम (खण्ड काव्य) , नारी (खण्ड काव्य), हलधर (खण्ड काव्य) , दोहा संग्रह । सम्मान - आनंद ही आनंद फाउडेंशन द्वारा " राष्ट्रीय भाष्य गौरव सम्मान" वर्ष 2015 E mail id- schahar83@gmail.com