गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल : है सोमरस की पियाली ग़ज़ल

मुझे भा गई, मेरे साक़ी ग़ज़ल
कि है सोमरस की पियाली ग़ज़ल

पिरोकर वो शब्दों में अनुभूतियाँ
मेरी सोच को है सजाती ग़ज़ल

नई मेरी शैली, नया है कथन
है इक अनसुनी-अनकही-सी ग़ज़ल

मचलती है अश्कों-सी पलकों पे वो
मेरे मन की है बेक़रारी ग़ज़ल

सभी के जो सुख-दुःख में शामिल रहे
उसी को तो कहते हैं अच्छी ग़ज़ल

अधर आत्मा के भी थर्रा उठे
तरन्नुम की धुन पर जो थिरकी ग़ज़ल

कभी धूप-सी है, कभी छांव-सी
कभी दूधिया चाँदनी-सी ग़ज़ल

गुलों की है इसमें तरो-ताज़गी
मैं लायी हूँ इक महकी-महकी ग़ज़ल

न वो उसको छोड़े, न ‘देवी’ उसे
है तन्हाइयों की सहेली ग़ज़ल.

देवी नागरानी

देवी नागरानी

जन्मः ११ मई, १९४१, कराची (तब भारत) शिक्षाः बी.ए. अलीं चाइल्ड, व गणित में विशेष डिग्री, न्यूजर्सी से। मातृभाषाः सिंधी, भाषाज्ञान: हिन्दी, सिन्धी, गुरमुखी, उर्दू, तेलुगू, मराठी, अँग्रेजी, सम्प्रतिः शिक्षिका, न्यू जर्सी. यू.एस.ए (सेवानिवृत) प्रकाशित पुस्तकें: सिन्धी संग्रह-ग़म में भीगी ख़ुशी(2007), उड़ जा पंछी(2007), आस की शम्अ(2008), सिंध जी आऊँ जाई आह्याँ(2009-काव्य-कराची से प्रकाशित) , ग़ज़ल(2012), जंग ज़ारी आहे 2016-कहानी प्रेस में) हिन्दी संग्रह: चराग़े-दिल(2007) दिल से दिल तक (2008), लौ दर्दे-दिल की( 2008), भजन-महिमा (2012), सहन-ए-दिल (ग़ज़ल संग्रह-प्रेस) , मैं और ताजमहल (कहानी संग्रह-प्रेस में) अनुवाद: हिन्दी से सिन्धी अनुवाद: बारिश की दुआ(2012-कहानी), अपनी धरती (2013-कहानी ) रूहानी राह जा पांधीअड़ा (2014-काव्य), बर्फ़ जी गरमाइश-(2014-लघुकथा), चौथी कूट –(सा.अ. पुरस्कृत वरियम कारा का कहानी संग्रह-प्रकाशन-साहित्य अकादमी), आँख ये धन्य है-(मोदी जी का काव्य-प्रेस), आमने-सामने (2016-काव्य), सिन्धी से हिन्दी अनुवाद: और मैं बड़ी हो गयी (2012-कहानी), पन्द्रह सिन्धी कहानियाँ(2014-कहानी), सिन्धी कहानियाँ (2014-कहानी), सरहदों की कहानियाँ(2015-कहानी ), भाषाई सौंदर्य की पगडंडियाँ(2015-काव्य ), अपने ही घर में (2016-कहानी), दर्द की एक गाथा( 2016-कहानी ), एक थका हुआ सच (2016-अतिया दाऊद का सिन्धी काव्य), क़ाइनात की गुफ्तगू (प्रांतीय व विदेशी भाषाओं का कहानी संग्रह) अन्य अनुवाद: सफ़र- (2016-अङ्ग्रेज़ी काव्य का हिन्दी सिंधी अनुवाद--ध्रु तनवाणी), सिन्धी कथा (सिन्धी कहानी का मराठी अनुवाद- डॉ. विध्या केशव चिट्को) सम्मान-पुरुसकार : अंतराष्ट्रीय हिंदी समिति, शिक्षायतन व विध्याधाम संस्था NY -काव्य रत्न सम्मान, काव्य मणि- सम्मान- “Proclamation Honor Award-Mayor of NJ, सृजन-श्री सम्मान, रायपुर -2008, काव्योत्सव सम्मान, मुंबई -2008, “सर्व भारतीय भाषा सम्मेलन“ में सम्मान, मुंबई -2008, राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद –पुरुस्कार-2009, “ख़ुशदिलान-ए-जोधपुर” सम्मान-2010, हिंदी साहित्य सेवी सम्मान-भारतीय-नार्वेजीयन सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम, ओस्लो-2011, मध्य प्रदेश तुलसी साहित्य अकादेमी सम्मान-2011, जीवन ज्योति पुरुसकार, गणतन्त्र दिवस-मुंबई-2012, साहित्य सेतु सम्मान -तमिलनाडू हिन्दी अकादमी-2013, सैयद अमीर अली मीर पुरुस्कार- मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति-2013, डॉ. अमृता प्रीतम लिट्ररी नेशनल अवार्ड, नागपुर-2014, साहित्य शिरोमणि सम्मान-कर्नाटक विश्वविध्यालय, धारवाड़-2014, विश्व हिन्दी सेवा सम्मान-अखिल भारतीय मंचीय कवि पीठ,यू.पी-2014, भाषांतर शिल्पी सारस्वत सम्मान- भारतीय वाङमय पीठ-कोलकता-जनवरी 2015, हिन्दी सेवी सम्मान –अस्माबी कॉलेज, त्रिशूर-केरल- सितंबर 2015, USA -480 W Surf Street, Elmhurst IL 60126 mail: dnangrani@gmail.com, Ph: 9987928358