कविता

जीवन पानी का बुलबुला

जीवन क्या है?
पानी का बुलबुला तो है
पाँच तत्वों  से मिलकर बना ये जीवन
कब मिटटी में मिल जायेगा
कोई नहीं जानता
कितने सुख, कितने दुःख सहता है
पर जीवन देता है हमेशा हमें
नयी ऊर्जा जीने की
बचपन से लेकर बुढ़ापे तक,
कितनी होती है सुहानी यादें
एक हमसफ़र के साथ कीयादो
के साथ की अनुभूति से सराबोर
और उन्ही यादो के सहारे
बढ़ता है और हो जाता है
पंचतत्वों में विलीन
कितनी छोटा हैजीवन
फिर भी लोग लड़ने में,
बिता देते है
जीवन कितना है अनमोल
इसका अहसास जीवन जाने के बाद
होता है

गरिमा लखनवी

दयानंद कन्या इंटर कालेज महानगर लखनऊ में कंप्यूटर शिक्षक शौक कवितायेँ और लेख लिखना मोबाइल नो. 9889989384