भजन/भावगीत

गाइए गणपति गुण गाइए

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

 
गाइए गणपति गुण गाइए
गौरी शंकर सुवन मनाइए (3)- गाइए गणपति गुण गाइए—-

 
1.गणपति सबके काज संवारें, गणपति सबके कष्ट निवारें-
2.गणपति सबके भाग्यविधाता, गणपति सिद्धिविनायक त्राता-
3.ऋद्धि-सिद्धि के गणपति स्वामी, घट-घट व्यापी अंतर्यामी-
4.श्रद्धा का दीपक प्रेम की बाती, भजन करें पल-पल दिन-राती-
5.जो गणपति का ध्यान लगाएं, मनवांछित फल वो पा जाएं-
(तर्ज़-मांगना मांगन नीका, हर जस गुर ते मांगना—-)

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

4 thoughts on “गाइए गणपति गुण गाइए

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    लीला बहन , गणेश चतुर्थी की आप और आप के सारे परिवार को हमारी ओर से ढेरों शुभ कामनाएं, आप हमेशा चढ़ती कला में रहें ,यही हमारी इच्छा है . भजन अत्त सुन्दर .

    • लीला तिवानी

      प्रिय गुरमैल भाई जी, शुभ आशीर्वाद के लिए शुक्रिया. एक सटीक व सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आभार.

  • राजकुमार कांदु

    श्रद्धेय बहनजी ! यह भजन भी अति सुन्दर है । गणेश चतुर्थी की आपको भी हार्दिक शुभकामनाएं । एक और बेजोड़ रचना के लिए आपका आभार ।

    • लीला तिवानी

      प्रिय राजकुमार भाई जी, एक सटीक व सार्थक प्रतिक्रिया के लिए आभार.

Comments are closed.