अन्य बाल साहित्य

हिंदी शब्दों की शुद्ध वर्तनी

प्रिय बच्चो,

जय हिंदी,

आज घर से बाहर निकलते ही हमारे सामने से एक ऑटो गुज़रा, जिस पर ”मां का आशीर्वाद” लिखा हुआ था. इसे पढ़कर हमें बहुत अच्छा लगा, क्योंकि इससे हमें अपनी माताजी के आशीर्वाद की याद आ गई, जिसके कारण हम सफलता के इस मुकाम पर पहुंच सके हैं. फिर अफसोस भी हुआ, क्योंकि आशीर्वाद की वर्तनी अशुद्ध थी. अगर हम अपने देश की हिंदी भाषा की वर्तनी शुद्ध नहीं लिख सकते, तो हमारे लिए यह अच्छी बात नहीं है. यह समस्या आपके सामने भी आती होगी, आइए, आज हम आपको कुछ शब्दों की शुद्ध वर्तनी सिखाते हैं. आशा है इन शब्दों को लिखते समय आपको इनकी शुद्धता के बारे में सचेत रहेंगे-

दवाइयां, अतिथि, स्थिति, परिस्थिति, उपस्थिति, गड़बड़, कवयित्री, परीक्षा, तदुपरांत, निःश्वास, त्योहार, गुरु, निरीह, पारलौकिक, गृहिणी, अभीष्ट, पुरुष, उपलक्ष, वयस्क, सांसारिक, तात्कालिक, ब्राह्मण, हृदय, स्रोत, सौहार्द, चिह्न, उद्देश्य, श्रीमती, आशीर्वाद, मध्याह्न, साक्षात्कार, रोशनी, धुंआ, कृत्य, व्यावहारिक, आकांक्षी, दिमाग, मंत्रियों, विशेष, महिलाएं.

हिंदी दिवस की शुभकामनाओं के साथ,

आपकी नानी-दादी-ममी जैसी
-लीला तिवानी

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244