अन्य बाल साहित्य

पहेलियाँ – ७

(१)
चुरा लिया एक फल का नाम
भिन्न गुणों में पूरा
बारूदों को बोले दोस्त
उसके बिना अधूरा

उत्तर – अनार (पटाखेवाला)

(२)
गर्मी में लगता है दोस्त
जाड़े में दुश्मन
पानी पीता तब चलता
घन घन घन घन घन

उत्तर – कूलर

(३)
घुसा न कोई भी इसमें
सबकी दे आवाज
नहीं रेडियो या टीवी
कौन? बताओ राज

उत्तर – मोबाइल

(४)
तोड़फोड़ कर पी रहे
पानी इसका लोग
खा भी गये पूरा इसे
कैसा ये संयोग

उत्तर – नारियल

(५)
लगता गाजर का भाई
अलग जरा है रंग
जाड़े में आते दोनों
बहुत प्यार से संग

उत्तर – मूली

*कुमार गौरव अजीतेन्दु

शिक्षा - स्नातक, कार्यक्षेत्र - स्वतंत्र लेखन, साहित्य लिखने-पढने में रुचि, एक एकल हाइकु संकलन "मुक्त उड़ान", चार संयुक्त कविता संकलन "पावनी, त्रिसुगंधि, काव्यशाला व काव्यसुगंध" तथा एक संयुक्त लघुकथा संकलन "सृजन सागर" प्रकाशित, इसके अलावा नियमित रूप से विभिन्न प्रिंट और अंतरजाल पत्र-पत्रिकाओंपर रचनाओं का प्रकाशन