मुक्तक/दोहा

कुछ मुक्तक

1 .
जीवन एक कठोर धरातल , माँ होती है नर्म बिछोना ।
सारे दुःख -दुविधा हर लेती , माँ होती है जादू-टोना ।
थोड़ी धूप ,छाँव थोड़ी सी ,और प्रेम की अविरल धारा ,
कुशल क्षेम से रखे सदा ही , माँ  घर का वह प्यारा कोना ।
2 .
पाँव थक जाते मगर मन थक नहीं पाता ।
राह का पत्थर कभी आड़े नहीं आता ।
सुदृढ़ हैं जिसके इरादे ,क्या अगम उसको ,
ठान लेता जो वही निज लक्ष्य तक जाता ।
3 .
नेह की बाती जलाकर दीप बन जाएँ।
हम अभावों से भरों में भाव  भर  पाएँ।
सिर्फ आँसूं पौंछकर ही इति नहीं समझें ,
कुछ करें ऐसा कि  वे दिल खोल कर  गाएँ।
4 .
जिंदगी  को  मैं ग़ज़ब उपहार कहता हूँ ।
जो मिला,जितना मिला, खुशहाल रहता हूँ।
सुखों की बरसात हो या बाढ़ हो दुःख की ,
सहज रहकर जिंदगी के साथ बहता हूँ।
5 .
कामिनी के प्यार में सुख-स्वर्ग  होता है ।
कामिनी का संग सृजन के बीज बोता है ।
कामिनी के साथ में सौ रंग हैं ,रस हैं ,
किन्तु पर- नारी मिलन वर्चस्व खोता है ।
—  त्रिलोक सिंह ठकुरेला 

त्रिलोक सिंह ठकुरेला

जन्म-तिथि ---- 01 - 10 - 1966 जन्म-स्थान ----- नगला मिश्रिया ( हाथरस ) पिता ----- श्री खमानी सिंह माता ---- श्रीमती देवी प्रकाशित कृतियाँ --- 1. नया सवेरा ( बाल साहित्य ) 2. काव्यगंधा ( कुण्डलिया संग्रह ) सम्पादन --- 1. आधुनिक हिंदी लघुकथाएँ 2. कुण्डलिया छंद के सात हस्ताक्षर 3. कुण्डलिया कानन 4. कुण्डलिया संचयन 5.समसामयिक हिंदी लघुकथाएं 6.कुण्डलिया छंद के नये शिखर सम्मान / पुरस्कार --- 1. राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा 'शम्भूदयाल सक्सेना बाल साहित्य पुरस्कार ' 2. पंजाब कला , साहित्य अकादमी ,जालंधर ( पंजाब ) द्वारा ' विशेष अकादमी सम्मान ' 3. विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ , गांधीनगर ( बिहार ) द्वारा 'विद्या- वाचस्पति' 4. हिंदी साहित्य सम्मलेन प्रयाग द्वारा 'वाग्विदाम्वर सम्मान ' 5. राष्ट्रभाषा स्वाभिमान ट्रस्ट ( भारत ) गाज़ियाबाद द्वारा ' बाल साहित्य भूषण ' 6. निराला साहित्य एवं संस्कृति संस्थान , बस्ती ( उ. प्र. ) द्वारा 'राष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान' 7. हिंदी साहित्य परिषद , खगड़िया ( बिहार ) द्वारा स्वर्ण सम्मान ' प्रसारण - आकाशवाणी और रेडियो मधुवन से रचनाओं का प्रसारण विशिष्टता --- कुण्डलिया छंद के उन्नयन , विकास और पुनर्स्थापना हेतु कृतसंकल्प एवं समर्पित सम्प्रति --- उत्तर पश्चिम रेलवे में इंजीनियर संपर्क ---- बंगला संख्या- 99 , रेलवे चिकित्सालय के सामने, आबू रोड -307026 ( राजस्थान ) चल-वार्ता -- 09460714267 / 07891857409 ई-मेल --- trilokthakurela@gmail.com