हाइकु/सेदोका

चंद हाइकु

सूर्य का ताप

लाजवाब लहर

बेअसर सी

 

चालीस वा है

नोट करें सफर

दस दिन हैं

 

तुम तो जाओ

हम घड़ी कांटे  है

नूतन वर्ष

 

तुम तो जाओ

हम घड़ी कांटे  है

नूतन वर्ष

 

अरमान से

करेला की तरह

बिताया साल

 

सूर्य का ताप

धरातल गरम

गलती बर्फ

अनिल कुमार सोनी

जन्मतिथि :01.07.1960 शहर/गाँव:पाटन जबलपुर शिक्षा :बी. काम, पत्रकारिता में डिप्लोमा लगभग 25 वर्षों से अब तक अखबारों में संवाददाता रहा एवं गद्य कविताओं की रचना की अप्रकाशित कविता संग्रह "क्या तुम समय तो नहीं गवां रहे हो "एवं "मधुवाला" है। शौक :हिंदी सेवा सम्प्रति :टाइपिंग सेंटर संचालक