लघुकथा

लघुकथा- चेहरा

नगर सेठ सहाय साहब के आवास पर आयोजित होली-मिलन समारोह में शामिल होने के लिए विधायक शुभ्रा देवी खादी-रेशम की दूध सी उजली साड़ी में सज कर घर से निकलीं और अपनी बड़ी सी शानदार सफेद गाड़ी की ओर बढ़ीं, जिसका दरवाजा खोले ड्राइवर राम जी सावधान की मुद्रा में मुस्तैदी से खड़े थे।
शुभ्रा देवी और गाड़ी के बीच दो कदम का ही फासला रह गया था कि  उस फासले के बीच  टपक पड़ी अचानक माली काका की बिटिया केसर कंवर…” होली की राम-राम सा ! ढोक दे,” कहते हुए उसने उनके पैरों पर गुलाब की पंखुरियाँ मिला तनिक सा गुलाल धर दिया। उसकी इस हरकत से शुभ्रा देवी यूँ बिदक उठीं जैसे किसी साँप पर पाँव पड़ गया हो और उनके उस बिदकने से गुलाल के कुछ कतरे उनकी साड़ी पर और कुछ गाड़ी पर जा पड़े ,जिसे देख कर वह आग-बबूला हो कर चिल्लाईं,” ये सब क्या है गंवार लड़की?”
” हो…हो… ली… होली मेम सा!” पीपल के पत्ते सी कांप रहीथी वह।
” होली खेलेगी मुझसे बद्जात लड़की ? इत्ती औकात है तेरी? सब कुछ बिगाड़ कर रख दिया,” घोर घृणा की दृष्टि से उसे देखते हुए, साड़ी बदलने के लिये वह भीतर चली गईं।
” म्हारे से के गलती हो गई राम जी भाया?” अँसुआए स्वर में केसर कंवर ने पूछा तो वह मुस्कुराए, ” तुमसे यह गलती हुई बहिनी! कि तुमने गलत जगह उनसे होली खेली। यही सब तुम जनता और मीडिया के सामने करती न ,तो वह तुम्हें ना सिर्फ हंस कर गले लगातीं साथ में बख्शीश भी देतीं।हमारी मैडम के कई चेहरे हैं री केसर और यह उनका असली चेहरा है।”

 कमल कपूर

कमल कपूर

जन्म- २ मई, कोटा( राज.) शिक्षा-स्नातकोत्तर हिन्दी साहित्य कृति सँसार- १० कहानी-संग्रह, ५ कविता-संग्रह,३ लघुकथा-संग्रह,१ बाल गीत-संग्रह,१ उपन्यास,१ स्मृति-ग्रंथ प्रकाशन- शताधिक संकलनों में सहभागिता, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में सतत प्रकाशन सम्प्रति- संस्थापक/अध्यक्ष-नारी अभिव्यक्ति मंच " पहचान", प्रदेश अध्यक्ष-साक्षी फाऊंडेशन ,दिल्ली , उपाध्यक्ष- सार्थक प्रयास ,परामर्शदाता-नई दिशाएँ, स्वतंत्र लेखन पुरस्कार/ सम्मान- १. हरियाणा साहित्य अकादमी- श्रेष्ठ महिला रचनाकार का सम्मान , ३ क्रतियों को श्रेष्ठ कृति का प्रथम पुरस्कार ,३ बार कहानियाँ पुरस्कृत राजस्थान राजस्थान साहित्य अकादमी से प्रभा खैतान प्रवासी साहित्यकार सम्मान, इसके अतिरिक्त ९ शहरों की संस्थाओं ले सम्मानित राष्ट्र धर्म, लखनऊ से अ० भा० प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ कृति सम्मान। ३ बार कहानी प्रथम पुरस्कृत राजभाषा इलहाबाद- २ बार सम्मानित, सर्वोच्च पुरस्कार-भारती पद्म भूषण बिहार साहित्य संस्थान महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान, अमृता प्रीतम स्मृति सम्मान, कथाबिम्ब कमलेश्वर स्मृति सम्मान- कहानी को य०एस०एम० संस्थान ,उ०प्र० सुभद्रा कुमारी चौहान सम्मान। शिखर प्रतिभा सम्मान संक्षेप में १२ राज्यों से ५० से अधिक पुरस्कार एवं सम्मान। विशेष अनेक छात्रों द्वारा साहित्य पर पी एच डी और एम फिल शोध विदेश-यात्रा- अमेरिका ,इंग्लैंड और मैक्सिको सम्पर्क कमल कपूर २१४४/९ सेक्टर फरीदाबाद १२१००६ हरियाणा मोबाइल- ०९८७३९६७४५५