अन्य बाल साहित्य

पहेलियाँ – 11

1.

कभी भूनता, कभी जलाए
पैर सभी के यह फिसलाए
हाथ-पैर मजबूत बनाता
सिर को भी ताजा कर जाए

उत्तर – सरसों तेल

2.

बेहद जिद्दी ये दो भाई
रहते चुप, कुछ दे न सुनाई
वही बात इनसे कर पाया
जिसने इनको चपत लगाई

उत्तर – तबला

 

3.

काम कई चीजों में आता
फटते ही सब्जी बन जाता
जल्दी नाम बताओ बच्चों
खास तुम्हीं से इसका नाता

उत्तर – दूध

 

4.

यारी इनकी बहुत निराली
गोरा एक, दूसरी काली
गोरा काली पर सिर रगड़े
जलती आग, बजाओ ताली

उत्तर – माचिस

 

5.

बुद्धि सभी की यह खुलवाती
कभी जिताती, कभी हराती
जिसमें ज्ञान भरा रहता है
उसे डरा यह तनिक न पाती

उत्तर – पहेली

*कुमार गौरव अजीतेन्दु

शिक्षा - स्नातक, कार्यक्षेत्र - स्वतंत्र लेखन, साहित्य लिखने-पढने में रुचि, एक एकल हाइकु संकलन "मुक्त उड़ान", चार संयुक्त कविता संकलन "पावनी, त्रिसुगंधि, काव्यशाला व काव्यसुगंध" तथा एक संयुक्त लघुकथा संकलन "सृजन सागर" प्रकाशित, इसके अलावा नियमित रूप से विभिन्न प्रिंट और अंतरजाल पत्र-पत्रिकाओंपर रचनाओं का प्रकाशन