शिशुगीत

24.साक्षरता

(बाल काव्य सुमन संग्रह से)

 

‘क ख ग घ’ ‘अ आ इ ई’,
साक्षरता सिखलाती है,
अक्षर लिखना-पढ़ना-गिनना,
सिखा राह दिखलाती है.
श्रम की महिमा, कार्यकुशलता,
जागरुकता और ज्ञान मिले,
साक्षरता से जीवन महके,
प्रेम-प्यार के सुमन खिलें.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244