समाचार

शिरडी में तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव धूमधाम से समपन्न

नई दिल्ली। अखिल भारतीय सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव शिरडी धाम में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस आयोजन के सुत्रधार संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. श्री सुरेश नीरव तथा अध्यक्षता करते हुए स्वच्छता के प्रतीक पद्म-विभूषण, शलाका पुरुष पं. श्री विन्देश्वर पाठक जी एवं उनकी पूरी टीम को जाता है वहीं धर्म के ध्वजवाहक महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानन्द जी महाराज जो मुख्य अतिथि एवं निर्णायक की भूमिका में मंच पर स्वयं शोभायमान थे, को भी जाता है।

आयोजन का प्रथम सत्र उद्घाटन समारोह, दीप-प्रज्वलन के साथ, आगत अतिथियों के सम्मान स्वरुप माल्यार्पण, अंग वस्त्र के साथ प्रतीक चिन्ह अर्पित किए जाने के उपरान्त पं. सुरेश नीरव जी द्वारा लिखित नवीन व्यंग रचना “नेता जी नर्क में” के विमोचन के बीच हुआ। यह संग्रह समकालीन सामाजिक, राजनैतिक हलचलों का एक रोचक एवं पठनीय दस्तावेज बन पड़ा है। जिसे
डायमंड पॉकेट बुक्स,नई दिल्ली ने प्रकाशित किया है।यह संग्रह निश्चित रूप से पठनीय एवं संग्रहणीय है। इश आयोजन में धर्म और राजनीति का अंत:सम्बन्ध पर भी चर्चा हुई ।

इस अवसर पर कई साहित्य मनिषियों का भी सम्मानित किया गया जिसमें सर्व श्री प्रो० डॉ० शम्भू सिंह मनहर, डॉ० पुष्पा जोशी, डॉ० रामवरण ओझा, डॉ० मधु मञ्जरी, डॉ० क़ाज़ी तनवीर, जयप्रकाश विलक्षण, डॉ० वीणा मित्तल, डॉ० नीलम शर्मा, शिवनरेश पाण्डेय, मुनीश भाटिया घायल, श्याम स्नेही, प्रदीप जैन, डॉ० नीलम शर्मा, सुश्री सुनीता श्रुति श्री, अनीता पाण्डेय, सृजन चतुर्वेदी, व्यंग्य शिल्पी प्रकाश प्रलय, नम्रता श्रीवास्तव, डॉ० मधुलिका सिंह, राजेश मंडार, प्रभा शर्मा, डॉ० रूचि चतुर्वेदी, डॉ० मधु मिश्रा आदि प्रमुख रहे ।

तीसरे दिन एवं अंतिम सत्र मे सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति के राष्ट्रीय  अध्यक्ष पंडित सुरेश नीरव के संचालन में एक सरस कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे कवियो ने हिस्सा लिया । इस कवि  सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे  पद्मभूषण ड़ा. विन्देश्वर पाठक द्वारा काव्य पाठ के साथ ही इस समारोह का समापन  किया गया।

— लाल बिहारी लाल

लाल बिहारी गुप्ता लाल

जन्म : 10 अक्टूबर 1974 जन्म स्थान : ग्राम+पो. श्रीरामपुर, भाया - भाथा सोनहो, जिला-सारण (छपरा), बिहार-841460 माता : (स्व.) मंगला देवी पिता : (स्व.) सत्य नरायण साह पत्नी : श्रीमती सोनू गुप्ता संतान : पुत्र ज्येष्ठ—रवि शंकर (11वीं अध्ययनरत); कनिष्ठ—कृपा शंकर (11वीं अध्ययनरत) शिक्षा : स्नातकोत्तर (एम.ए.)-हिन्दी सम्प्रति : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, उद्योग भवन, नई दिल्ली में कार्यरत संपादित कृतियाँ : 1. समय के हस्ताक्षर (2006) 2 लेखनी के लाल (2007) 3 माटी के रंग (2008) 4 धरती कहे पुकार के (2009) तथा कोलकाता से प्रकाशित हिन्दी साहित्यिक पत्रिका “साहित्य त्रिवेणी” के पर्यावरण विशेषांक का संपादन (2011) भाषा ज्ञान : हिन्दी, भोजपुरी एवं अंग्रेजी विशेष : हिन्दी एवं भोजपुरी की कविताएँ एवं गीत देश के विभिन्न साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में छपती रहती हैं। लाल कला साहित्य एवं सामाजिक चेतना मंच (रजि.) बदरपुर, नई दिल्ली-110044 के संस्थापक सचिव। भोजपुरी गीतों का आडियो एवं वी.सी.डी. टी. सीरीज, एच. एम. वी., वीनस सहित देश की कई नामी-गिरामी कंपनियों से बाजार में हैं। संपर्क : 265 ए / 7, शक्ति विहार, बदरपुर, नई दिल्ली - 110044 फोन : 098968163073 // 07042663073 ई-मेल : lalbihari74@gmail.com, lalkalamunch@rediffmail.com