गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

रहे हाथ सर पर भवानी लिखेंगे
जमाना कहे माँ दिवानी लिखेंगे

तेरी याद दिल में बसाकर सनम अब
निगाहों की सच्ची कहानी लिखेंगे

के सागर के मोती नगीनें बनेंगे
मिलेगा हमारा न सानी लिखेंगे

चहुँ और प्रेम का दिपक जलाकर
दिलों पर सभी के निशानी लिखेंगे

शहीदों की मुझको उपाधि मिल जाए
मिले एक चूनर जो धानी लिखेंगे

ग़जल में फसाना कँवल क्या लिखेंगे
हरिक बात उसी की जुबानी लिखेंगे

बबीता अग्रवाल कँवल

बबीता अग्रवाल

नाम-बबीता अग्रवाल जन्मस्थान -सिक्किम वर्तमान स्थान-सिलीगुड़ी साहित्यिक गतिविधियां - कविता, शायरी और गजल साथ में आत्ममंथन भी लिखते हैं अखबार और सांझा पत्रिका में कवितायें गजल छपती हैं पता- महेश ट्रेडिंग कम्पनी COSMAL Mall के पास नर्बदा अपार्टमेंट सिलीगुड़ी (वेस्ट बंगाल) पिन न. -734001