भाषा-साहित्य

लेखनी कब तक कठघरे में

साहित्य सिर्फ समाज का दर्पण ही नहीं होता बल्कि समाज को परिष्कृत कर नई दिशा भी सुझाता है….दिखाता है…..पहला कदम बढ़ाता है और इसके लिए साहित्यकार न जाने कितनी रातें और कितने दिन कुर्बान कर मानसिक रूप से वहाँ हो आता है ……उसको जी लेता है | सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव की गहन मीमांसा करके समाज के सामने प्रस्तुत करता है |

साधारणतया मनुष्य स्वभाव से ही आदतों की परिधि से घिरा होता है और उससे बाहर निकलना नहीं चाहता जैसे कि लोहे की जंजीर से बँधा हाथी का चंचल बच्चा बड़ा होकर पूर्ण बलशाली होने पर भी आदतानुसार जंजीर को तोड़ने का प्रयास नहीं करता ….|

एक कवि जब लेखनी द्वारा लीक से हटकर कुछ अन्य राह दिखाता है तो बहुतायत जनसंख्या नज़रअंदाज़ कर देती है या विरोध करने पर उतर आती है | लेखनी प्राय: अलग – थलग पड़ जाती है परिणामत: कुछ जर्जर हो जाती है तो कुछ मृतप्राय, कुछ हताहत तो कुछ अडिग |

जो लेखनी अडिग रह जाती है वह नि: संदेह परिवर्तन का बीज बो देती है किन्तु तिरस्कार सहते – सहते या सफाई देते – देते अक्सर ही दम तोड़ देती है | उसके द्वारा बोया गया बीज लम्बे अर्से के बाद उभर ही आता है….परिवर्तन होने लगता है | तलाश शुरु हो जाती है फिर बीजारोपण करने वाली लेखनी  की…..उच्च कीमत…..उच्च सम्मान की झड़ी लग जाती है | पैदा होने लगते हैं कुकुरमुत्ते की तरह वारिस….| नाम, यश, प्रशस्ति और रायल्टी का दीर्घकालीन खेल मरणोपरान्त या मरणासन्न समय में अबाध चलता है | अब सवाल यह उठता है कि ऐसा क्यों होता आ रहा है सदियों से और रुकेगा कैसे ?

इसके लिए लेखनीकारों और प्रबुद्ध जनों को दृढ़ संकल्प लेकर लेखनी को सत्ता के गलियारे से आजाद कराना होगा | चाटुकारिता के चालीसे को हतोत्साहित करना होगा | रचना का उचित मूल्यांकन करना होगा | कोई रचनाकार परिवर्तन की बात करता है तो उससे मिलकर उसकी सम्भावना पर विमर्श करना होगा और संतुष्ट होने पर समर्थन व सम्मान की मुहिम चलानी होगी | लेखनी को कठघरे में खड़ा करना गलत नहीं किन्तु जिरह – बहस की अवधि कम करके न्याय की व्यवस्था शीघ्रातिशीघ्र करना होगा ताकि लेखनी झंझावात से टकराते – टकराते बेचारगी (अपराधबोध) का भाव लिए आत्महत्या न कर ले…..लीक में गिरकर गलत की समर्थक न हो जाये…..मृतप्राय न हो जाये  ….|

अगर हम सबके जागरुकता पूर्ण प्रयास से लेखनी उन्नयन के दौर में ही सही न्याय पा जाये तो उसे लम्बी अवधि तक कठघरे में नहीं रहना पड़ेगा……..लेखनी अपने उद्देश्य में सफल होकर जल्दी ही समाज को सही दिशा दे सकेगी…..नई कलमें भी विकास का पंख फड़फड़ायेंगी  …….| कोई ‘निराला’ अभाव में परिजनों को नहीं खोयेगा…… .कोई ‘सुकरात’ ज़हर नहीं पीयेगा…….कोई ‘महादेवी वर्मा’ सार्वजनिक मंच का त्याग नहीं करेगी…..कोई ‘दिनकर’ परशुराम की प्रतिक्षा करते नहीं मरेगा |

आइये इसके हेतु कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ें |

*डॉ. अवधेश कुमार अवध

नाम- डॉ अवधेश कुमार ‘अवध’ पिता- स्व0 शिव कुमार सिंह जन्मतिथि- 15/01/1974 पता- ग्राम व पोस्ट : मैढ़ी जिला- चन्दौली (उ. प्र.) सम्पर्क नं. 919862744237 Awadhesh.gvil@gmail.com शिक्षा- स्नातकोत्तर: हिन्दी, अर्थशास्त्र बी. टेक. सिविल इंजीनियरिंग, बी. एड. डिप्लोमा: पत्रकारिता, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग व्यवसाय- इंजीनियरिंग (मेघालय) प्रभारी- नारासणी साहित्य अकादमी, मेघालय सदस्य-पूर्वोत्तर हिन्दी साहित्य अकादमी प्रकाशन विवरण- विविध पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन नियमित काव्य स्तम्भ- मासिक पत्र ‘निष्ठा’ अभिरुचि- साहित्य पाठ व सृजन