अन्य बाल साहित्य

पहेलियाँ

(१)

हरी रसोई समझो इनको
खूब पकाते खाना
धूप मदद करती है बेहद
सत्य सभी ने जाना

उत्तर – पत्ते

 

(२)
छिपनेवाली कली नहीं पर
मिला अजूबा नाम
खाने आती कीट-पतंगे
बाकी पल आराम

उत्तर – छिपकली

 

(३)
चिट्ठी को इसने कर डाला
बिजली जैसा तेज
अखबारों को भी अब कहता
खबरें मुझसे भेज

उत्तर – इंटरनेट

 

(४)
चलता लेकिन कहीं न जाता
पानी को छत पर पहुँचाता
सोचो-सोचो जल्दी सोचो
अब तो घर-घर ये दिख जाता

उत्तर – पानी का मोटर

 

(५)
जैसे सावन आएगा
ये भी जमकर गाएगा
जहाँ जुटेगा कुछ पानी
घर यह वहीं बनाएगा

उत्तर – मच्छर

*कुमार गौरव अजीतेन्दु

शिक्षा - स्नातक, कार्यक्षेत्र - स्वतंत्र लेखन, साहित्य लिखने-पढने में रुचि, एक एकल हाइकु संकलन "मुक्त उड़ान", चार संयुक्त कविता संकलन "पावनी, त्रिसुगंधि, काव्यशाला व काव्यसुगंध" तथा एक संयुक्त लघुकथा संकलन "सृजन सागर" प्रकाशित, इसके अलावा नियमित रूप से विभिन्न प्रिंट और अंतरजाल पत्र-पत्रिकाओंपर रचनाओं का प्रकाशन