गीत/नवगीत

पिया की पाती

पाती प्रिय के नेह की आंखों में आँसू भर जाती है

पंथ तुम्हारा निहारकर धूल मुझे दे जाती है ।

प्रियवर तुम्हारा प्रेम निमंत्रण पढ़कर पलकें मेरी झुक जाती हैं ,

जैसे मुरझाये हृदय में पीर कोई भर जाती है ।

युगों युगों से रीत पुरानी चलती है ,

राधा होकर प्रेम दीवानी गीत विरह के गाती है ।

मत उलझाओ दिल को मेरे शूल भरी इन बातों से ,

जाओ हटो दूर मुझसे लाज मुझे अब आती है ।

नैना बनकर सावन भादों रोज बरसते रहते हैं ,

तुम क्या जानो प्रीत की भाषा आंखों में आंसूं दे जाती है ।

कब हुई है प्रतीक्षा प्रेम की पूरी, जीवन की यही कहानी है ,

नित प्रतिदिन प्रीत बस मुझको यूँ झुलसाती है ।

जैसे वन में पेड़ों को वर्षा की याद हर पल तरसाती है ,

प्रियवर तेरी याद भी मुझको प्रणय की याद दिलाती है ।

कब आओगे मेरे सूने आंगन में ,

जाने क्यों बरबस अँखियाँ द्वार पर पहरे लगाती हैं ।

जाने क्यों प्यासी अँखियाँ मेघों को भी लजाती हैं ।

वर्षा वार्ष्णेय, अलीगढ़

*वर्षा वार्ष्णेय

पति का नाम –श्री गणेश कुमार वार्ष्णेय शिक्षा –ग्रेजुएशन {साहित्यिक अंग्रेजी ,सामान्य अंग्रेजी ,अर्थशास्त्र ,मनोविज्ञान } पता –संगम बिहार कॉलोनी ,गली न .3 नगला तिकोना रोड अलीगढ़{उत्तर प्रदेश} फ़ोन न .. 8868881051, 8439939877 अन्य – समाचार पत्र और किताबों में सामाजिक कुरीतियों और ज्वलंत विषयों पर काव्य सृजन और लेख , पूर्व में अध्यापन कार्य, वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन यही है जिंदगी, कविता संग्रह की लेखिका नारी गौरव सम्मान से सम्मानित पुष्पगंधा काव्य संकलन के लिए रचनाकार के लिए सम्मानित {भारत की प्रतिभाशाली हिंदी कवयित्रियाँ }साझा संकलन पुष्पगंधा काव्य संकलन साझा संकलन संदल सुगंध साझा संकलन Pride of women award -2017 Indian trailblezer women Award 2017