भजन/भावगीत

जय शिवशंकर बोले जा 

जय शिवशंकर, जय शिवशंकर, जय शिवशंकर, बोले जा
शिवशंकर के जाप से किस्मत के तालों को खोले जा-

 

1.जिसने भी शिव-नाम जपा है, वह तो मालामाल हुआ
शिवशंकर-नैय्या के भरोसे, भवसागर से पार हुआ
प्रेम-प्यार से बिता ले जीवन, अंदर के पट खोले जा-

 

2.शिव करते कल्याण जगत का, सही राह दिखलाते हैं
भला करो तो लाभ मिलेगा, हरदम यह सिखलाते हैं
इसी तराज़ू पर अपने जीवन को हरदम तोले जा-

 

3.शिव का नाम है आनंदकारी, इस आनंद को पाए जा
आनंद पाकर आनंदमय हो, आनंद सब को लुटाए जा
दुख न किसी को देना प्यारे, आनंद-रस को घोले जा-

 

4.क्षणभंगुर है जीवन अपना, नहीं भरोसा पल भर का
जो भी करना आज ही कर ले, नाम न लेना तू कल का
ये न समझना अब क्या होगा, ले-ले सहारा भोले का-

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “जय शिवशंकर बोले जा 

  • राजकुमार कांदु

    आदरणीय बहनजी ! बेहद सुंदर भक्ति गीत गाकर बड़ी खुशी हुई । गीत के बोलों की ही तरह इसकी धुन भी सुमधुर बन पड़ी है । बेहद सुंदर भजन के लिए धन्यवाद ।

Comments are closed.