समाचार

विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

आगरा | प्राथमिक विद्यालय – टडावली, जनपद – आगरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर में उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों को नागरिक अधिकारों जैसे – सुरक्षा, कानूनी सलाह, स्वास्थ्य, बीमा, सूचना का अधिकार, पर्यावरण आदि विषयों की जानकारी आमंत्रित विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारीयों ने उपलब्ध कराई |

‘ विधिक सेवायें क्या हैं ? ‘ नाम से प्रकाशित पम्पलेट ( सूचना पत्र ) शिविर में सहभागी सभी ग्रामीणजनों को वितरित किया गया, ताकि छोटी – छोटी जानकारियॉ जैसे – बिजली, पानी, ईलाज, बीमा, कानूनी सलाह, खेती-किसानी से जुडी समस्या – जमीन रजिस्ट्री, खाता – खतौनी, फसल नुकसान आदि समस्याओं को आम ग्रामीण अच्छे से समझ सकें और अपने अधिकारों का लाभ सहज तरीके से प्राप्त कर सकें|

मंच पर बोलते हुए कुंवर प्रताप सिंह सिसोदिया ( एडवोकेट – इलाहाबाद हाईकोर्ट ) ने बड़ी सरलता से ग्रामीणजनों को ‘ सूचना का अधिकार अधिनियम ‘ – ( आर. टी. आई. ) की जानकारी दी कि किस तरह एक कम पढा-लिखा आम आदमी भी कुछ विशेष विभागों को छोड़कर किसी भी विभाग के क्रिया-कलापों की जानकारी प्राप्त कर सकता है | वहीं मानननीय जज – नीतेन्द्र कुमार जी ने अपने विचार रखे कि किस तरह से गरीब तबके का व्यक्ति सरकारी मदद से अपनी कानूनी लड़ाई लड़ सकता है | तहसीलदार महोदय – विश्वेश्वर सिंह जी ने ग्रामीणों को समझाया कि वे किसी थाने, कोर्ट, कचहरी, हॉस्पीटल में किसी अधिकारी के सामने न गिडगिडायें, अपने अधिकारों को जानें और अपनी कानूनी लड़ाई स्वयं लड़ें, कोई भी नागरिक गैर कानूनी, देश विरोधी काम न करे |

इसी शिविर में अन्य प्रतिष्ठित महानुभावों ने अपने – अपने विचार रखे और अधिक से अधिक जानकारी ग्रामीणजनों को उपलब्ध कराई | कार्यक्रम की तैयारी में ग्राम प्रधान – टडावली ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं |

शिविर संचालन श्री किशन सिंह परमार जी ने किया व शिविर में उपस्थित अन्य महानुभाव – धर्म सिंह राजपूत, श्रीप्रेम नाथ तिवारी, मुरारी लाल वर्मा, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, राधाकिशन राजपूत व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के पैरालीगल वालेण्टियर्स, कर्मचारीगढ़ ,सैकडों ग्रामीण जन आदि |

प्रस्तुति – मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

मुकेश कुमार ऋषि वर्मा

नाम - मुकेश कुमार ऋषि वर्मा एम.ए., आई.डी.जी. बाॅम्बे सहित अन्य 5 प्रमाणपत्रीय कोर्स पत्रकारिता- आर्यावर्त केसरी, एकलव्य मानव संदेश सदस्य- मीडिया फोरम आॅफ इंडिया सहित 4 अन्य सामाजिक संगठनों में सदस्य अभिनय- कई क्षेत्रीय फिल्मों व अलबमों में प्रकाशन- दो लघु काव्य पुस्तिकायें व देशभर में हजारों रचनायें प्रकाशित मुख्य आजीविका- कृषि, मजदूरी, कम्यूनिकेशन शाॅप पता- गाँव रिहावली, फतेहाबाद, आगरा-283111