गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

तुम्हारे प्यार के खातिर हमने दुनियाँ को छोड़ा।
किसी की बात न समझे किसी से मुँह नहीं मोड़ा।।
फ़क़त तुमसे शिकायत थी तुम्हारा सर नहीं फोड़ा।
मुहब्बत में तुम्हारे साथ  ये दिल मैंने ही जोड़ा।।
वादे कितने ही करते मगर वादा नहीं तोड़ा।
जिधर भी तुम चले जाते उधर भी साथ न छोड़ा।।
कभी भी समझ तुम न पाए दिलों की बात को थोड़ा।
“पुरोहित” साथ दे किसको सभी ने हाथ को छोड़ा।।
कवि राजेश पुरोहित

राजेश पुरोहित

पिता का नाम - शिवनारायण शर्मा माता का नाम - चंद्रकला शर्मा जीवन संगिनी - अनिता शर्मा जन्म तिथि - 5 सितम्बर 1970 शिक्षा - एम ए हिंदी सम्प्रति अध्यापक रा उ मा वि सुलिया प्रकाशित कृतियां 1. आशीर्वाद 2. अभिलाषा 3. काव्यधारा सम्पादित काव्य संकलन राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में सतत लेखन प्रकाशन सम्मान - 4 दर्ज़न से अधिक साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित अन्य रुचि - शाकाहार जीवदया नशामुक्ति हेतु प्रचार प्रसार पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य किया संपर्क:- 98 पुरोहित कुटी श्रीराम कॉलोनी भवानीमंडी जिला झालावाड़ राजस्थान पिन 326502 मोबाइल 7073318074 Email 123rkpurohit@gmail.com