कविता

कविता : बाल-विवाह का आविष्कार

जबरन शादी की जंजीरो में जकड़कर
रीती-रिवाजो का नकाब ओढ़ाकर
बंधुआ मजदुर के समान पकड़कर
अक्षय तृतीया के दिन खासकर
बाल-विवाह का आविष्कार हमने कराया।

मानव तस्करी समान अपराध गढ़ाकर
अनुच्छेद 14 व 21* के अधिकारों को जलाकर
कानून के विरुद्ध कार्य अपनाकर
अठारह साल से कम उम्र में विवाह करवाकर
बाल-विवाह का आविष्कार हमने कराया

अभिशाप बाल-विवाह का जानकर
आत्ममंथन से इसे सुलझाया
जागरूकता की ज्ञानाग्नि से इसे जलाकर
खिलाफ इसके कदम उठाकर
बाल-विवाह का आविष्कार हमने भुलाया

फूल सिंह कुम्पावत

अनुच्छेद 14 =बराबरी का अधिकार
अनुच्छेद 21 = जीने का अधिकार

फूल सिंह कुम्पावत

जन्म तिथि- 14 जुलाई, 1985 ई. शिक्षा- बी. एस.सी. (रसायन विज्ञानं), पर्यावरण और सतत विकास में पी.जी डिप्लोमा ,जलग्रहण प्रबंधन में डिप्लोमा , एल. एल. बी (M.D.S.U) सम्प्रति- रसायनज्ञ Chemist पावरप्लांट (श्रीसीमेंट ब्यावर) स्थायी पता- गांव / पोस्ट - इटंदरा , तहसील - रानी , जिला - पाली (राज.) 306115 वर्तमान पता- 29,राधाकृष्ण कॉलोनी, सेंदरा रोड, होटल राजमहल के पास, ब्यावर 305901 ई-मेल :phoolsinghkumpawat@gmail.com संपर्क : 09460400552