कविता

सरदार पटेल के प्रति

अदम्य शक्ति देशभक्ति सौम्यता का मेल था
जो राष्ट्र के लिये जिया वो नाम एक पटेल था

सरल स्वभाव था मगर वो व्यक्ति अति विशेष था
वो कार्य पूर्ण कर दिया जो कार्य एक शेष था
जो चित्र था अपूर्ण पूर्ण मानचित्र कर दिया
किया अखण्ड सिंह ने जो खण्ड खण्ड देश था

अथाह शक्ति पुंज था वो भारती का लाल था
समस्त विश्व के लिये अतुल्य एक मिसाल था
बँटे कटे मनों को एकता के सूत्र में पिरो
जो काम उसने कर दिया वो काम क्या कमाल था

वो कर्म में कठोर था इसीलिए अजेय था
सृजन में राष्ट्र के बहुत महत्वपूर्ण श्रेय था
कभी न लोभ में बँधा अनन्य देशभक्त वो
एकमेव सेवा मातु भारती की ध्येय था

बही न बूँद रक्त की विजय हुई जिधर चला
वो विश्व को सिखा गया है क्रांति की नयी कला
महापुरुष महाबली वो लौह सा अडिग रहा
जो कर लिया विचार फिर विचार से नहीं टला

:प्रवीण ‘प्रसून’

प्रवीण श्रीवास्तव 'प्रसून'

नाम-प्रवीण श्रीवास्तव 'प्रसून' जन्मतिथि-08/03/1983 पता- ग्राम सनगाँव पोस्ट बहरामपुर फतेहपुर उत्तर प्रदेश पिन 212622 शिक्षा- स्नातक (जीव विज्ञान) सम्प्रति- टेक्निकल इंचार्ज (एस एन एच ब्लड बैंक फतेहपुर उत्तर प्रदेश लेखन विधा- गीत, ग़ज़ल, लघुकथा, दोहे, हाइकु, इत्यादि। प्रकाशन: कई सहयोगी संकलनों एवं पत्र पत्रिकाओ में। सम्बद्धता: कोषाध्यक्ष अन्वेषी साहित्य संस्थान गतिविधि: विभिन्न मंचों से काव्यपाठ मोबाइल नम्बर एवम् व्हाट्सअप नम्बर: 8896865866 ईमेल : praveenkumar.94@rediffmail.com