कविता

वीरों की गाथा

देश के वीरों की गाथा तुमको आज सुनानी है,
याद करो फ़िर से शहीदो की कुर्वानी है !
एक वीर जब बोर्डर पर लडने जाता है
छोड़के सारे रिश्ते नाते अपना फर्ज निभाता है !
धरती मां की रक्षा खातिर सालों तैयारी करता है
फर्ज निभाने का निश्चय कर सेना में भर्ती होता है
बीवी बच्चे और मां बाप रोते ही रह जाते हैं
आंगन सूना कर जा रहे बेटे को रोक नहीं पाते हैं
सिर पर कफ़न बांध बेटा यारों से रुसवा हो जाता है
भारत के गौरव हिमालय को झुकने नहीं देना चाहता है
अपने खून के बदले मां बेटी को बचाउगां
भक्षक को मार रक्षक कहलाऊगां !
तोड़ कर रख दुंगा आंचल छूने वाले हाथों को
अपने खून से जमीं पर लकीर खीच जाउगा
सियाचिन का नाम है उंचा देश की ढाल कहाता है
माइनस सत्तर डिग्री पर जवान वहा अपनी हड्डी गलाता है
आये दिन बोर्डर पर जवान मरते है
राजनीति के दाव पेंच भारी भरकम चलते हैं
वीरान हो गया घर उसका किसी को ना ये दिखता है
घर का इकलौता चिराग जब अपनों से छीनता है
दोनों हाथ खाली, ना बिंदिया और है बिखरे बाल
शहीदो की पत्नियों का सूना होता रोज़ श्रंगार
आंगन में बच्चे चीख चीख कर पूछते हैं
सबके बापू आ गये मेरे क्युं नहीं लौटते हैं
शहीदो की मौत पर हम दो दिन शोक मनाते हैं
फर्क नहीं पडता किसी को  सोच लौट आते हैं
सियासत को लहु पीने की लत हो गयी है
तभी फ़ौजी की जान सस्ती हो गयी है !
हमे फर्क पडता है ये आक्रोश जताना है
 हर भारतीय फ़ौजी है दुनिया को दिखलाना है !
—  जयति जैन ‘नूतन’

जयति जैन 'नूतन'

लेखिका परिचय युवा लेखिका, सामाजिक चिंतक- जयति जैन "नूतन" पति का नाम - इं. मोहित जैन । 1: जन्म - 01-01-1992 2: जन्म / जन्म स्थान - रानीपुर जिला झांसी 3: पता- जयति जैन "नूतन ", 441, सेक्टर 3 , शक्तिनगर भोपाल , पंचवटी मार्केट के पास ! pin code - 462024 4: ई-मेल- Jayti.jainhindiarticles@gmail.com 5: शिक्षा /व्यवसाय- डी. फार्मा , बी. फार्मा , एम. फार्मा ,/ फार्मासिस्ट , लेखिका 6: विधा - कहानी , लघुकथा , कविता, लेख , दोहे, मुक्तक, शायरी,व्यंग्य 7: प्रकाशित रचनाओं की संख्या- 750 से ज्यादा रचनायें समाचार पत्रों व पत्रिकाओ में प्रकाशित 8: एकल संग्रह - 1) वक़्त वक़्त की बात ( लघुकथा संग्रह, 20 पृष्ठ) 2) राष्ट्रभाषा औऱ समाज (32 पृष्ठ) 3) मिट्टी मेरे गांव की (बुन्देली संग्रह, 104 पृष्ठ) साझा काव्य संग्रह A- मधुकलश B- अनुबंध C- प्यारी बेटियाँ D- किताबमंच E- भारत के युवा कवि औऱ कवयित्रियाँ । F - काव्य स्पंदन पितृ विशेषांक G- समकालीन हिंदी कविता । H- साहित्य संगम संस्थान से प्रकाशित उत्कृष्ट रचनाओं का संकलन I- अनकहे एहसास J- वुमन आवाज महिला विषेषांक K- रेलनामा L- काव्य चेतना 9: सम्मान- - "श्रेष्ठ नवोदित रचनाकार सम्मान" से सम्मानित ! - अंतरा शब्द शक्ति सम्मान 2018 से सम्मानित ! - हिंदी सागर सम्मान - श्रेष्ठ युवा रचनाकार सम्मान - कागज़ दिल साहित्य सुमन सम्मान - वुमन आवाज़ अवार्ड 2018 - हिंदी लेखक सम्मान - भाषा सारथी सम्मान 10: अन्य उपलब्धि- बेबाक व स्वतंत्र लेखिका। हिंदी सागर त्रेमासिक पत्रिका में " अतिथि संपादक " (2018) 11:- लेखन का उद्देश्य- समाज में सकारात्मक बदलाव। 12:- रानीपुर (जिला झांसी उप्र) की पहली लेखिका जो प्रकाश में आयीं। 13:- लेखन के क्षेत्र में 2010 से अब तक ।