लघुकथा

तड़प

राखी उस रोज भी कॉलेज न जाकर अपने प्रेमी अमर के साथ शहरी आबादी से बहुत दूर उस सुनसान जगह में एक झील के किनारे उसकी आगोश में भविष्य के सुनहरे सपनों में खोई हुई थी । मधुर सपनों की मधुरता का अहसास करते हुए वह इतनी खो गयी थी कि उसे अपने जिस्म पर घूमते हुए अमर के हाथों का स्पर्श भी अब भला लगने लगा था । इससे पहले कि अमर के हाथ मर्यादा का उल्लंघन कर पाते राखी की अंतर्चेतना जागृत हो उठी । अगले ही पल अमर की बांहों से फिसलती हुई राखी उठकर खड़ी हो गयी । लेकिन यह क्या ? किसी हिंसक पशु के समान अमर ने उसे दबोच लिया । इससे पहले कि वह अपने मकसद में कामयाब हो पाता , पता नहीं कहाँ से तीन युवक प्रकट हुए । अमर की जम कर धुनाई हुई और वह वहां से भाग गया । उन तीनों में से एक राखी की तरफ बढ़ा । दुसरे ने टोका ” दादा ! ये क्या करने जा रहे हो ? कोई भले घर की लड़की लग रही है । ”
” चुप बे छोटे ! भले और शरीफ़ घरों की लड़कियां किसी लड़के के साथ यूँ अकेले में रंगरेलियां मनाने नहीं आतीं । अगर हम नहीं आते तो वैसे भी इस लड़की का ……”
और कुछ पलों बाद वहां सिर्फ राखी की चीखें और उन दरिंदों के कहकहे गूंज रहे थे ।
इस घटना के बाद राखी तबियत खराब होने का बहाना बनाकर कुछ दिन घर में ही रही । अमर से संपर्क करने का हर प्रयास विफल साबित हुआ ।
लगभग एक महीने बाद राखी की नजर अमर पर पड़ी लेकिन वह अकेला नहीं था । उसकी मोटरसाइकिल पर कोई खूबसूरत लड़की बैठी हुई थी और वे उसी एकांत झील की तरफ बढ़ रहे थे ।
अपने साथ हुई दरिंदगी के लिए अमर को माफ कर चुकी राखी उस लड़की के लिए तड़प उठी और उसके कदम पुलिस स्टेशन की तरफ बढ़ने लगे ।

*राजकुमार कांदु

मुंबई के नजदीक मेरी रिहाइश । लेखन मेरे अंतर्मन की फरमाइश ।

4 thoughts on “तड़प

  • लीला तिवानी

    प्रिय ब्लॉगर राजकुमार भाई जी, भावुकता से ऊपर उठकर राखी का दूसरी लड़की को बचाने का संकल्प मन को छू गया. अत्यंत मार्मिक, सटीक व सार्थक रचना के लिए आपका हार्दिक अभिनंदन व धन्यवाद

    • राजकुमार कांदु

      आदरणीय बहनजी ! सचमुच कई बार ऐसा देखा गया है कि आदमी खुद को हुई तकलीफ तो आसानी से झेल जाता है लेकिन किसी गैर को होनेवाली तकलीफ का अहसास भी उसे व्यथित कर देता है । राखी भी ऐसे लोगों में से ही एक थी । सुंदर व उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया के लिए हृदय से धन्यवाद !

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    राजकुमार भाई , लघु कथा में आप ने बहुत् अच्छा सन्देश दिया है . आज कल के लड्के लडकिया कुछ ज़िआदा ही आज़ाद हो गए हैं लेकिन लड़किओं को यह सोचना चाहिए किः कुछ ख़राब हो जाए तो नुकसान लड़की का ही होगा ,लड़के का कुछ नहीं बिगुड़ेगा . आज जो हो रहा है ,इतनी बुरी ख़बरें सुनने को मिल रही हैं, लड़किओं को ज़िआदा दिमाग से काम लेना चाहिए .

    • राजकुमार कांदु

      आदरणीय भाईसाहब ! आपने सही फरमाया है आजकल की लड़कियों को ही नहीं हमेशा ही उन्हें अपने स्वयं की सुरक्षा के साथ ही अपने घर परिवार की मर्यादा का भी ख्याल रखना चाहिए । सुंदर प्रतिक्रिया के लिए आभार !

Comments are closed.