बाल कविता

मोहन का बछड़ा

मोहन अपना छोटा बछड़ा, 
एक दिवस ले खेत गया, 
इधर-उधर वह लगा खेलने,
खेलते-खेलते चौंक गया.

मक्खी एक बड़ी तेजी से,
भाग रही, मोहन बोला,
”मक्खी रानी, क्यों भगती हो,
किससे डर है तुम्हें भला?”

मक्खी बोली, ”पीछे देखो,
मैं उससे डरकर भागी,
मोहन ने मुड़ पीछे देखा,
चिड़िया भी डरकर भागी.

”छोड़ो उस छोटी मक्खी को,
मत डराओ” मोहन बोला,
”उसको कौन डराता भैया,
मेरा ही है दिल डोला.”

इतने में बिल्ली आ पहुंची,
मोहन बोला, ”रुक जाओ,
छोटी-सी चिड़िया रानी को,
इतना अधिक न आप डराओ.”

बिल्ली बोली, ”मोहन भैया,
मैं तो खुद ही डरकर भागी”.
इसी तरह कुत्ते, बकरे और
बंदर ने भी बात कही.

बंदर के पीछे था कल्लू,
वह भी डरकर दौड़ रहा था,
किसी तरह की खड़-खड़ सुनकर,
सबके जैसे भाग रहा था.

कल्लू बोला, ”तुम भी भागो,
मत पूछो तुम क्या है बात!”
मोहन भी भगने वाला था,
तभी दिखी बछड़े की लात.

बछड़े के पैरों में रस्सी,
अटक गई थी बाल्टी-संग,
जब वह दौड़े खड़-खड़ करती,
बाल्टी घिसटती उसके संग.

मोहन बोला, ”कल्लू भाई,
ठहरो, मेरी मदद करो,
बछड़े की रस्सी छुड़वाओ,
उसको तो आजाद करो.

”ठहरो-ठहरो” सुनकर सब ही,
भागने वाले ठहर गए,
कल्लू, बंदर, बकरा, कुत्ता,
बिल्ली, चिड़िया, मक्खी रुके.

मोहन के नजदीक वे आए,
एक-दूसरे को लगे देखने,
मोहन बोला, ”मेरा बछड़ा,
डरा सभी को लगा भागने.”

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “मोहन का बछड़ा

  • लीला तिवानी

    मोहन का बछड़ा बाल कथा गीत से बचपन की यादें ताज़ा हो जाती हैं.

Comments are closed.