कविता

अपनी नायिका खुद बना जाए

सृष्टि में परिवर्तन
अहोरात्र सम्पन्न हो रहा है
अपनी तमाम पुरातन
छवियों को तोड़ता हुआ
जीवन एक नए समय में
चला आया है।
ऐसे में जरूरी है कि
स्त्री भी अपने अंधेरो
और उजालो को
अब नई रोशनी में देखें
विमर्शों की पुरातन
केंचुल के बाहर
अपनी सम्भावनाओ को
ईमानदारी से तराशा
आखिर दर्द की सीली
अंधेरी रातों के बाद
एक भोर फुट रही है।
फिर क्यो पृष्ठ प्रेषण किया जाए
क्यो पुरानी टीसों को ढाल बनाकर
इस नए समय में
सुरझाये तलाशी जाए
क्यो स्त्री होने को एक
अवसर की तरह जिया जाय
क्यो न अपने जीवन की
नायिका कुछ इस तरह बना जाए।
— हेमा पाण्डे