गीतिका/ग़ज़ल

गज़ल

दोस्ती है तो बना इकरार होना चाहिए
भूल लेकर ना उठा तकरार होना चाहिए
सोच भड़की तो मिटा दूरी असल ले कायदा
आस खुशियों जान के संसार होना चाहिए
प्यार को बस प्यार सा इजहार होना चाहिए
मान झूठा शक नही बेकार होना चाहिए
हो रहे झगड़े यही मसले खड़े से राह में
सोच से अंत कायदा बाजार होना चाहिए
जिंदगी में प्यार एकता का लिया सा वायदा
सब तरफ धरती दिखे परिवार होना चाहिए
रेखा मोहन 

*रेखा मोहन

रेखा मोहन एक सर्वगुण सम्पन्न लेखिका हैं | रेखा मोहन का जन्म तारीख ७ अक्टूबर को पिता श्री सोम प्रकाश और माता श्रीमती कृष्णा चोपड़ा के घर हुआ| रेखा मोहन की शैक्षिक योग्यताओं में एम.ऐ. हिन्दी, एम.ऐ. पंजाबी, इंग्लिश इलीकटीव, बी.एड., डिप्लोमा उर्दू और ओप्शन संस्कृत सम्मिलित हैं| उनके पति श्री योगीन्द्र मोहन लेखन–कला में पूर्ण सहयोग देते हैं| उनको पटियाला गौरव, बेस्ट टीचर, सामाजिक क्षेत्र में बेस्ट सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है| रेखा मोहन की लिखी रचनाएँ बहुत से समाचार-पत्रों और मैगज़ीनों में प्रकाशित होती रहती हैं| Address: E-201, Type III Behind Harpal Tiwana Auditorium Model Town, PATIALA ईमेल chandigarhemployed@gmail.com