समाचार

अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी व सम्मान समारोह सम्पन्न

भिवानी | आर्यसमाज मंदिर, भिवानी में बाल कल्याण समिति हरियाणा सरकार एवं गुगनराम एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से महिला उत्कर्ष एवं बाल विकास – दशा एवं दिशा विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया | संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो. राधेमोहन राय, अलवर व श्रीमती राजबाला श्योराण एडवोकेट ने की | कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रहे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्डधारी अणुव्रत सेवी प्रो. ललिता वी. जोगड़ ( दुबई), मुख्यवक्ता डॉ. अंजु बाला ( दिल्ली ) रहीं|

देश- विदेश से आए करीब 100 से अधिक शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों का वाचन किया और इसी कार्यक्रम में सभी साहित्यकारों, पत्रकारों, शोधार्थीयों को अलग-अलग सम्मान उपाधियां व स्मृति सम्मान प्रदान किये गये | इसी कार्यक्रम की कडी में मुकेश कुमार ऋषि वर्मा (युवा साहित्यकार एवं क्षेत्रीय फिल्मकलाकार) को श्रीमती रज्जी देवी नन्दाराम सिहाग साहित्य गौरव सम्मान प्रदान किया गया | इनके अलावा डॉ. अशोक मंगलेश, डॉ. दिग्विजय शर्मा (आगरा), यशपाल निर्मल व केवल कुमार केवल (जम्मू), डॉ. कविता रायजादा, डॉ अंजु बाला दिल्ली को साहित्य शिरोमणि सुमन भाटी व डॉ नीलम को राज भाषा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया | साथ ही इसी कार्यक्रम के अंत में पॉच पुस्तकों व पत्रिकाओं का विमोचन भी सम्पन्न हुआ | आभार माना डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट (कार्यक्रम संयोजक) ने, कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा |

प्रस्तुति -: मुकेश कुमार ऋषि वर्मा