गीतिका/ग़ज़ल

“गीतिका”

कहाँ किसी से कहा कहीं है

नहीं किसी की जुबा सही है

अधर अधर को चखा रहें है

न दूध प्याली जहाँ दही है॥

मधुर अगन पर पका रहे हैं

जमी कढ़ीं को हिला रही है॥

उबल रही जो लपट तपन ले

अगन लगाना कहाँ सही है।।

विरह जिगर पर सहन करे जो

सहज समझ लो चिलम वही है॥

धुँआ उड़ा कर हटा रहे क्यों

गरज गुजर की हवा बही है॥

गुनाह गौतम इतर बला है

नवरत्नों की महा मही है॥

महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ