लघुकथा

प्लानिंग

पुलिस और कार कंपनी की सुनियोजित त्वरित प्लानिंग के कारण वह बाल-बाल बच गया था और कार सहित पूरी तरह सुरक्षित था, लेकिन अभी डरा हुआ था. पुलिस की गाड़ी उसे घर पर छोड़ने जा रही थी. उसे पूरा घटनाक्रम याद आ रहा था.
मर्सेडीज़ बेंज़ के उस ड्राइवर का कार में मौजूद क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम पर से नियंत्रण हट गया और बाद में उसे अहसास हुआ कि कार के ब्रेक भी फेल हो गए हैं. जिस वक्त ब्रेक फेल हुए उस वक्त कार की स्पीड 120 किमी प्रति घंटे थी. 
ड्राइवर ने कार की स्टियरिंग संभालते हुए पुलिस को कॉल की, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत हाइवे पर मौजूद तीन लेनों को पूरी तरह खाली करवाना शुरू कर दिया, यहां तक कि रास्ते में पड़ने वाले एक टोल बूथ को भी खोल दिया गया, जिससे कार वहां से आराम से गुज़र सके. उधर कार कंपनी ने कार के सिस्टम को रिमोट पर लेकर कार पर काबू पा लिया. यह सब करीब 1 घंटे तक चला. इस दौरान कार ने 100 किमी की दूरी तय कर ली थी.
उसने चीन की पुलिस और कार कंपनी के साथ-साथ जगत-नियंता को भी इस सुनियोजित त्वरित प्लानिंग के लिए लाख-लाख धन्यवाद दिया.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “प्लानिंग

  • लीला तिवानी

    चीन की पुलिस और कार कंपनी के की ऐसी सुनियोजित त्वरित प्लानिंग सचमुच अनोखी और सराहनीय है.

Comments are closed.