लघुकथा

नई नवेली

माता-पिता ने बेटे राजीव की शादी दसवीं के बाद ही करदी क्योंकि उसकी दोस्ती गलत मित्रों के साथ हो गई थीमाँ ने सोचा, “विवाह हो जायेगाबेटा अफीमगांजा अदि का नशा छोड़ देगागलत लोगों के साथ उठना बैठना बंद कर देगा|” नई नवेली ने घर में कदम रखेतो कच्ची उमर की बहू चुलबुली सबको मन से खुश रखने की कोशिश करती थीबहू माता-पिता की इकलोती बेटी थीलाड प्यार से पलने के कारण निडर और हर काम में दक्ष थीपति को बोलती, “आप के पास से कैसी बास् आती हैआप नहाते क्यों नहींजेब में ये पूडियाँ कैसी हैं?” राजीव अपनी पत्नी पर गलत प्रभाव न पड़े इस लिये कई बार नशा नहीं भी लेता थापर जब कभी मित्र मिलते तो फिर वही पुरानी नशे की लत शुरू हो जाती थी

एक बार पत्नी के हाथ पूडियाँ लग गईंउसने पीहर में दिखा नशे के बारे में बताया, “राजीब तो नशेड़ी हैअब अगर इसने नशा न छोड़ा तो मैं इसको छोड़ दूंगी|” पीहर में दामाद का नशे करने का पछतावाकोई काम भी न करना राजीव ना कुछ कमाता,घर वालो के खर्चे पर पलता था ये बात सभी के मन को चुभता थी राजीव के माता-पिता हमेशा उसे बोझ समझ गाली देते रहते थे|नई नवेली ने पहले अपने ढंग से समझाने और मनाने की बहुत कोशिश की ,” हम घर छोले बठुरे बनाकर होम -सर्विस से पैसे कमाई कर अपने घर वालो को असमंजस में डाले | वो इस हमारे कदम पर खुश होंगे|” राजिव तो बस “सोंचेगे‘ के इलावा कुछ करना ही नही जानता था आखिर नई नवेली के सासरे और पीहर ने मिलकर बहू के साथ फैसला लिया , “राजीव को उनके ससुराल में दूकान खुलवा देंगेजगह बदल जाने से ससुर की मदद से शायद जिंदगी बदल जाये|” नई नवेली के होठों की संजीदगी पाँव वेडी अब एक बड़ी जिम्मेवारी की तरफ बढ़ चली|” 

रेखा मोहन 

*रेखा मोहन

रेखा मोहन एक सर्वगुण सम्पन्न लेखिका हैं | रेखा मोहन का जन्म तारीख ७ अक्टूबर को पिता श्री सोम प्रकाश और माता श्रीमती कृष्णा चोपड़ा के घर हुआ| रेखा मोहन की शैक्षिक योग्यताओं में एम.ऐ. हिन्दी, एम.ऐ. पंजाबी, इंग्लिश इलीकटीव, बी.एड., डिप्लोमा उर्दू और ओप्शन संस्कृत सम्मिलित हैं| उनके पति श्री योगीन्द्र मोहन लेखन–कला में पूर्ण सहयोग देते हैं| उनको पटियाला गौरव, बेस्ट टीचर, सामाजिक क्षेत्र में बेस्ट सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है| रेखा मोहन की लिखी रचनाएँ बहुत से समाचार-पत्रों और मैगज़ीनों में प्रकाशित होती रहती हैं| Address: E-201, Type III Behind Harpal Tiwana Auditorium Model Town, PATIALA ईमेल chandigarhemployed@gmail.com